Loading election data...

बारसोई में जीविका कैडर संघ ने निकाली रैली

जीविका कैडर संघ ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:58 PM

बारसोई. बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ प्रखंड इकाई बारसोई की ओर से शनिवार को बारसोई की सड़कों पर रैली निकाली गयी, जो बारसोई नगर पंचायत स्थित पीडब्ल्यूडी मैदान से शुरू होकर प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. बारसोई अनुमंडल अंतर्गत चारों प्रखंड बारसोई, आजमनगर, बलरामपुर और कदवा के प्रखंड स्तरीय संघ के नेतृत्व में यह महारैली की गयी. यह रैली जीविका कार्यालय आदेश संख्या 155447 को रद्द करने और दस सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए की गयी. रैली का नेतृत्व कटिहार जिला जीविका कैडर संघ के अध्यक्ष शाहजान अली तथा महासचिव गौरव कुमार मंडल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह हड़ताल 9 सितंबर से चल रहा है. जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. जिसमें कैडरों का मानदेय न्यूनतम 25 हजार करने, जीविका परियोजना की ओर से पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र जारी करने, जीविका में कार्यरत सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को बैठक करने के लिए संकूल स्तर में 500, ग्राम संगठन स्तर पर 300 एवं समूह स्तर पर 200 रुपए प्रति बैठक बैठक भत्ता देने, सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, 2 लाख मेडिक्लेम और 5 लाख का डेथ क्लेम देना प्रमुख हैं. रैली में मुख्य रूप से संघ के बारसोई प्रखंड अध्यक्ष मुजाफ, उपाध्यक्ष चंद्रा दास, सचिव कन्हैया कुमार, संयुक्त सचिव गोविंद, कोषाध्यक्ष सीमा अख़्तर, मीडिया प्रभारी मुर्शीद, आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी सिन्हा, बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनीता देवी, कदवा प्रखंड अध्यक्ष रूबी देवी, कैडर मसीउर्रहमान, राजा बाबू, दुलाल चंद्र, शगुफ्ता नसरीन, राबिया, शोभा रानी, लाल बहादुर महतो, राजना, नूरानी, चांदनी, मुन्ना आलम, सुबोध कुमार, प्रदीप कुमार, दीपिका, शिला देवी, मोनी दास, रानी, दीपिका कुमारी, पूजा, पिंकी जहां, चंपा कुमारी आदि जीविका कैडर्स और जीविका दीदियां मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version