18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनगंज सीएलएफ में ताला तोड़े जाने से जीविका कैडरों ने किया प्रदर्शन

कोढ़ा प्रखंड जीविका कैडर ने किया हड़ताल का एलान

हसनगंज. प्रखंड स्थित जीविका सीएलएफ में मंगलवार को सीएलएफ में लगे ताला को बिना सूचना के जीविका परियोजना कार्यालय द्वारा तोड़े जाने को लेकर जीविका कैडरों ने जमकर प्रदर्शन किया. कहा 10 सूत्री मांगों को लेकर हम जीविका कैडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसको लेकर सीएलएफ में ताला लगाया गया था. लेकिन जीविका कार्यालय द्वारा ताला तोड़ दिया गया. जिसकी सूचना मिलते ही हम जीविका कैडर सीएलएफ पहुंच अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए परियोजना कार्यालय पहुंच प्रबंधक से इस मामले पर जानकारी ली. जीविका कैडरों ने परियोजना कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बच्चे के पठन-पाठन को लेकर सीएलएफ का ताला तोड़ा गया था. ताकि बच्चे का पठन-पाठन बाधित न हो. बाकी सीएलएफ का कार्य इनलोगों द्वारा पूर्ण निर्धारित तरीके से स्थगित किया गया है. कार्य स्थगित करें, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है. जीविका परियोजना की ओर से जारी नया ऑफिस ऑर्डर के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जीविका कैडरों ने कहा वेतन बढ़ने के बजाय वेतन घटा दिया गया. इस मौके पर जीविका की अध्यक्ष मिलन देवी, प्रिया कुमारी, सोफिया खातून, राखी देवी, फर्जीना खातून, संगीता कुमारी सहित दर्जनों जीविका के सीएम आदि मौजूद रहीं.

कोढ़ा प्रखंड जीविका कैडर ने किया हड़ताल का एलान

कोढ़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड के सभी जीविका कैडरों एवं जीविका दीदियों की एक विशेष बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में जीविका प्रखंड के जीविका दीदियों के अगुवाई में आयोजित की गयी. प्रखंड क्षेत्र के सभी जीविका केडर एवं जीविका के दीदियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने को लेकर प्रखंड परियोजना प्रबंधक कोढ़ा को एक लिखित आवेदन भी दिया गया है. इस दौरान जीविका समूह के दीदियों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोढ़ा प्रखंड के सभी जीविका कैडर्स भी बिहार में चल रहे जीविका कैडर्स से जुड़े अनिश्चितकालीन हड़ताल में अपनी भागीदारी कर रहे हैं. बैठक में सभी कैडर्स और जीविका दीदियों ने जीविका से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की. अपने हक़-अधिकार के लिए नारे बुलंद किए और काला कानून को रद्द करने के पुरजोर आवाज बुलंद किया. कहा जब तक कैडर मानदेय पॉलिसी का संशोधन नहीं होता तब तक सभी कैडर अनिश्चितकालीन तक हड़ताल पर रहेंगे. जीविका के हनजीत कुमारी, रीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, संगीता कुमारी, रीना देवी, नीलम देवी, निर्मला देवी, कल्याणी देवी आदि ने बताया कि जीविका कैडर्स के मानदेय के लिए बिहार जीविका परियोजना की तरफ से एक नया ऑफिस आर्डर पारित किया गया है. अवसर पर सुमन देवी, बबिता देवी, शहनाज खातून, प्रियंका देवी, अंजू देवी, कुमारी रेखा राज, पुतुल देवी, मोनी कुमारी, नूतन कुमारी आदि मौजूद थे.

आजमनगर में 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन

आजमनगर. प्रखंड में 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. जहां जीविका दीदियों ने 10 सूत्री मांगों में क्रमशः सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र दिया जाय. मानदेय कॉन्स्टिट्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगे. सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार रुपया नियमित हो जीविका दीदियों को हटाने की धमकी दिए जाने पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए सभी कैडरों का क्षेत्र भ्रमण भत्ता कम से कम 3 हजार किया जाय एवं महिला विकास निगम डब्लूडीसी के अस्तित्व को बरकरार रखते हुए एफडीई सीईओ का मानदेय में वृद्धि किया जाय. इस दौरान जीविका दीदीयों में लक्ष्मी सिन्हा, शकुंतला देवी, रिंकी कुमारी, बबली देवी, पूनम देवी, सोनी कुमारी, रूही तबस्सुम, साहिना परवीन सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

जीविका ने मानदेय को लेकर कार्यालय में किया धरना प्रदर्शनफोटो 28 कैप्शन- प्रदर्शन करती जीविका दीदी.

प्रतिनिधि, बरारी

प्रखंड जीविका कार्यालय गुरुबाजार के समक्ष जीविका दीदी ने मानदेय को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. जीविका अध्यक्ष डोली देवी, सचिव रीता देवी, कोषाध्यक्ष मुन्नी देवी, उपाध्यक्ष पूनम देवी, उपसचिव गुंजन देवी, प्रतिया देवी, निशा देवी, अलियाना खातुन, अनिता देवी, फरहाना जहां आदि जीविका ने बताया कि हड़ताल मांग पत्र प्रखंड परियोजना प्रबंधक को सौंपा. आवेदन में बताया कि प्रखंड के समस्त कैडर- सीएम, बीके, सीएफ, एमएनएस एमआरपी, सीएनआरपी, वीआरपी, बीएम, पशुसखि ने बताया कि प्रखंड परियोजना को केडर कार्यालय आदेश संख्या 155447 के विरुद्ध हम सभी हड़ताल पर रहेंगे. जब तक आदेश पत्र में संशोधन नहीं हो जाता. जमकर प्रदर्शन किया. प्रबंधक से आदेश पत्र संशोधन कराने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें