जीविका संकुल संघ के चारों कार्यालयों में ताला लगा जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन

पनी मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 7:47 PM

कदवा. अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दीदियों ने कदवा प्रखंड के समृद्धि जीविका महिला संकुल संघ कार्यालय कुम्हड़ी, संस्कार महिला जीविका संकुल संघ कार्यालय सोसा, संजीवनी जीविका महिला संकुल संघ कार्यालय नरगद्दा व स्वाभिमान जीविका संकुल संघ कार्यालय में ताला लगा दिया. दीदियों ने चार सूत्री मांग पत्र जीविका के सामुदायिक समन्वयक को समर्पित किया गया. वहीं जीविका सीएम अमृता देवी, रूबी देवी, नीतू कुमारी, शबनम कुमारी,कल्पना कुमारी, खुशबू कुमारी, स्वीटी देवी, बसंती देवी, पूजा कुमारी, पूनम देवी, रेखा मेहता, आरती कुमारी,सुमित्रा देवी ,ललिता देवी, अर्चना देवी किरण देवी, सहित दर्जनों जीविका ने बताया की सरकार ने 2024 के जून माह में मानदेय बढ़ाने का निर्देश दिया था. जिनका अब तक कोई भी अनुपालन नहीं किया गया है. उन्हें अब तक विभाग द्वारा कोई पहचान पत्र निर्गत नहीं किया गया है. उन लोगों की मांगों में जीविका के मानदेय को 2000 से बढ़ाकर 25000 करने, सभी जीविका सीएम को पहचान पत्र निर्गत करने, जीविका सीएम को खाते में राशि भुगतान करने तथा जीविका सीएम को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांगे शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version