अमदाबाद. अमदाबाद सेंट्रल बैंक के ऊपर सकेंड फ्लोर पर अवस्थित शक्ति सीएफएल कार्यालय में जीविका दीदियों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया. इस दौरान जीविका प्रखंड कार्यालय में भी ताला जड़ने की प्रयास की. जीवित प्रखंड कार्यालय के समक्ष जीविका दीदियों ने कार्यालय ऑर्डर की प्रतिया जलाकर जीविका प्रबंधन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन की. सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. स्मृति देवी, रुमा कुमारी, माया देवी, पूजा कुमारी, नीलू देवी आदि ने बताया कि सरकार हमलोग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को हमलोगों ने शक्ति सीएलएफ अमदाबाद में गुरुवार को ताला लगायी गयी है. आगे बताया कि कार्यालय आदेश के तहत संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय आदेश पारित हुआ है. जो जीविका दीदियों के हित में नहीं है. जीविका दीदियों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र निर्गत, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अभिलंब रोक, जीविका दीदियों की मानदेय कम से कम 25000 हो व नियमित किया जाय सहित कुल 10 मांगे शामिल है. जीविका दीदियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बताया कि जीविका विभाग के पदाधिकारी द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. बाहर का रास्ता दिखाने जैसी धमकी दी जाती है. इसे लेकर जीविका दीदियों ने सरकार के विरुद्ध नारे लगायी. जीविका दीदियों ने आगे बताया कि हमारी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन आंदोलन की जायेगी. कार्यालय आदेश की प्रतियां को जीविका प्रखंड कार्यालय के समक्ष जलाकर विरोध प्रदर्शन की. विरोध प्रदर्शन में तारा देवी सहित दर्जनों जीविका दीदियां शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है