Loading election data...

जीविका ने मांगों के समर्थन में शहर में निकाला आक्रोश मार्च

समाहरणालय के गेट पर दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:20 PM

कटिहार. 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले जीविका दीदियों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. सर्वप्रथम जीविका दीदी शहर के राजेंद्र स्टेडियम में एकत्रित हुई. वहां से वह सभी अपनी मांगों के समर्थन में हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए आक्रोश मार्च के रूप में निकले. शहर के शहीद चौक, जेपी चौक, अमर जवान चौक होते हुए सभी समाहरणालय पहुंचकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. अपनी मांगों को लेकर सभी जीविका दीदी समाहरणालय के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गयी. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगी. मौके पर जीविका दीदियों ने कहा कि सरकार कह रही है कि जीविका दीदियों के लिए वह उत्थान कर रहे है. लेकिन सही मायने में हम सभी का शोषण किया जा रहा है. मानदेय के नाम पर मात्र दो से चार हजार रुपया दिया जा रहा है. ऐसे में हम सभी का परिवार कैसे चलने वाला है. मांगों के समर्थन में जीविका दीदी काफी देर तक समाहरणालय के मेंन गेट पर बैठकर अपना आक्रोश जताती रही. जीविका दीदियों ने कहा कि हमारी मांगे है कि सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मिले. मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगे, सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार और नियमित हो, काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो. सभी कैडरों का क्षेत्र भ्रमण भत्ता कम से कम 3000 रुपया हो, महिला विकास निगम डबलू डीसी के अस्तित्व को बरकरार रखते हुए एफडीइ/सीइओ का मानदेय वृद्धि हो, पांच साल पुराने सभी जीविका दीदियों का ऋण माफ हो, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था हो, सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश एसएल मातृत्व अवकाश, दो लाख का मेडिक्लेम एवं पांच लाख का डेथ क्लेम मिले मांगे शामिल है. प्रदशन के उपरांत जीविका दीदियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. निकाले गये जुलूस की वजह से शहर में लगा भीषण जाम जीविका दीदियों के निकाले गये आक्रोश मार्च की वजह से शहीद चौक पर भीषण जाम लगा गया. जिसकी वजह से एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, काली बाड़ी रोड, मंगलबाजार, विनोदपुर में भीषण जाम लगा. जिसकी वजह से वाहन चालकों को घारे परेशानी उठानी पड़ी. जबकि जीआरपी चौक, मिरचाईबाड़ी में भी जुलूस की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version