Loading election data...

बीएमपी जवान के घर से 10 लाख के आभूषण की चोरी

परिवार के सभी सदस्य पूजा करने गये थे देवघर

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:42 PM

कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में पटना बीएमपी में तैनात पुलिस कर्मी के बंद पड़े घर में चोरों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमपी पुलिस पटना में कार्यरत दिलीप झा के घर वाले घर को लॉक कर पूरे परिवार के साथ देवघर गये थे. इसी दौरान बंद पड़े घर में चोरों ने घर के चार कमरों का दरवाजा के ताला को तोड़कर घर में रखें नगद सहित ज्वेलरी और महंगे कपड़े की चोरी कर ली. परिवार वालों की माने तो रविवार की शाम घर में ताला मार कर महादेव की पूजा अर्चना करने देवघर और बासुकीनाथ धाम गये थे. सोमवार की दोपहर जब वापस पहुंचे तो घर के चारों कमरा का ताला टूटा था और सामान बिखरे पड़े थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि लगभग 10 लाख रुपये का आभूषण और डेड़ लाख रुपये नकद चोरों ने गायब किया है. स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में अधिकांश लोग पुलिस विभाग से ही जुड़े हैं. बावजूद यहां चोरी आम बात है. इससे पहले भी इस इलाके में ऐसी कई चोरी की घटना घटित हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आरोपितों को घर दबोचने में सफल हो पाती है अथवा नहीं.

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

कुरसेला. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवाबगंज दरमाही टोला से चोरी के बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. बाइक के साथ गिरफ्तार युवक पिंटू कुमार (24) पिता रामदेव मंडल थाना क्षेत्र के नबाबगंज दरमाही टोला का निवासी है. चोरी की बाइक में युवक ने अलग तरह से नंबर लिखवा रखा था. ताकि बाइक का नंबर देख पकड़ में आना मुश्किल हो जाये. पुलिस गिरफ्तार युवक से चोरी के बाइक को लेकर पूछताछ कर जानकारी लेने में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version