बलरामपुर- तेलता सड़क पर अनियंत्रित होकर जुगाड़ वाहन पलटा, तीन किसानों की मौत

जुगाड़ वाहन पर धान लोड कर पश्चिम बंगाल के टुनीडिग्गी जा रहे थे किसान

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:18 PM

कटिहार. जिले के बलरामपुर-तेलता मुख्य सड़क पर सोमवार को धान लदे जुगाड़ वाहन शादीपुर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. इसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि चालक एवं एक अन्य को आंशिक चोटें आयी है. घटना की सूचना पर घायल व्यक्ति की पत्नी अस्पताल पहुंची तो उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना बाबत पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी बलरामपुर थाना क्षेत्र के लुत्तीपुर पंचायत के कुछ किसान जुगाड़ वाहन में धान लाद कर पश्चिम बंगाल के टुनीडिग्गी जा रहे थे. इसी दौरान शादीपुर के समीप जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जुगाड़ वाहन में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे. तीन लोगों की मौत, जबकि चालक समेत एक किसान सुरक्षित जुगाड़ वाहन के ऊपर धान लदा था. उसके ऊपर चारों किसान बैठे हुए थे. वाहन जब अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा तो सड़क कटाव को लेकर लगाये गये बोल्डर में चोट लगने के कारण तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि चालक सहित एक अन्य किसान को आंशिक चोटें आयी. घटना की जानकारी बलरामपुर थाना पुलिस को हुई. वह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायल को अस्पताल लाते ही चिकित्सक ने मुस्लिम 55 वर्ष अझरैल निवासी को मृत घोषित कर दिया. दो गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. परिजन घायल को लेकर पूर्णिया ले जा रहे थे. इसी क्रम में मुबाजिल अंसारी व मतहबुल 55 वर्ष की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही घायल किसान की पत्नी की हार्ट अटैक से हुई मौत घटना की सूचना पर घायल यासीन की पत्नी साहजुनिशा अस्पताल पहुंची तो उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गयी. घटना से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. स्थानीय कुछ लोग इस घटना का जिम्मेदार जिला प्रशासन को मानते हैं. आखिर जुगाड़ गाड़ी को परिवहन विभाग वाहन नहीं मानती तो आखिर इसका परिचालन जिले के सभी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे हो रहा है. जुगाड़ गाड़ी के परिचालक ने मानों परिवहन विभाग पर ही सवाल निशान खड़े कर दिये हैं. कहते हैं थानाध्यक्ष जुगाड़ वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण तीन किसानों की मौत हो गयी. जबकि चालक सहित एक अन्य किसान को आंशिक चोटें आयीं है. घटना की सूचना पर जब घायल की पत्नी अस्पताल पहुंची तो हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. घटना बाबत पुलिस शव का पंचनामा कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. प्रहलाद यादव, बलरामपुर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version