आठ दिन पूर्व ही छोटी बहन की शादी कराने मिस्टर सहारनपुर से आया था घर, मौत से मातम

आठ दिन पूर्व ही छोटी बहन की शादी कराने मिस्टर सहारनपुर से आया था घर, मौत से मातम

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:29 PM

नौशाद अंसारी, आबादपुर बेटा रे रात बेज्जे होय गेल छेक आर घर से बाहर न जा- सुरजापुरी जुबान में उक्त बातें बाइक दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक मिस्टर की मां ने उससे मंगलवार की रात कही थी. जब युवक मिस्टर अपने घर से कव्वाली देखने शिवरामपुर रवाना हो रहा था. पर युवक मिस्टर मां की बातें अनसुनी कर दोस्तों के साथ चला गया और काल की गाल में समा गया. बुधवार को कलेजा पीटते हुए मृत युवक मिस्टर के माता- पिता ने बताया कि मिस्टर एक सप्ताह पूर्व सहारनपुर से घर लौटा था. वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. पिता ने बताया कि छोटी बेटी की छह फरवरी को शादी होनी है. मिस्टर छोटी बहन की शादी कराने ही घर आया था. परिवार के इकलौते कमाउ पुत्र की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार में दो बहनें ही हैं. परिवार वालों ने बताया कि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. छोटी की शादी की तैयारी चल ही रही थी कि परिवार का लाल चल बसा है. दुर्घटना में जान गंवाने वाला दूसरा किशोर नूर इस्लाम जो कि काजिटोला निवासी वह अपने परिवार में पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था. माता- पिता ने उसकी मौत से टूट चुके हैं . अन्य भाई घर से बाहर रहते हैं. घटना में बेटे की अकाल मौत हो जाने पर परिवार के सभी लोग सदमे में थे. बेटे की शव को कलेजे से लगाकर अनवरत आंसू बहाए जा रहे थे. युवक व किशोर का शव निकला तो रो पड़ा पूरा गांव सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक मिस्टर एवं किशोर नूर इस्लाम को कलेजे पर पत्थर रखकर परिवार वालों ने बुधवार की दोपहर को सुपुर्द ए खाक कर दिया. मिस्टर को जाताहार कब्रिस्तान तथा नूर इसलाम को बलदियागाछी कब्रिस्तान में दफ़न किया गया. गौरतलब हो कि दोनों के ही जनाजे में एक बड़ी भीड़ ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कारायी. जनप्रतिनिधियों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से की उचित मुआवजा की मांग की है. उक्त दोनों ही युवकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लोजपा नेत्री संगीता देवी, जदयू नेता रौशन अग्रवाल तथा मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोज्जम हुसैन, लगुवा पंचायत के मुखिया काजी नजरुल इस्लाम ने दोनों ही मृत के परिवार वालों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. आठ दिनों के अंदर ही सड़क दुर्घटना में पांच युवकों ने जान गंवाई – पूर्व में तीन व इस दुर्घटना में दो ने जान गंवाई, दोनों हादसे में तेज रफ्तार व बगैर हेल्मेट बाइक चलाना बना मौत का कारण प्रतिनिधि, आबादपुर बारसोई प्रखंड स्थित आबादपुर थाना क्षेत्र में आठ दिनों के दरम्यान ही दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच युवक काल की गाल में समा गये. बताते चले कि विगत बुधवार को बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित सतुवा ग्राम में तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी थी. वे तीनों एक ही बाइक में सवार हो झिकड़ा मेला देखने जा रहे थे. रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराई थी. जिसके चलते तीनों ही युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इधर मंगलवार की रात भी बाइक दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गयीं. गौरतलब हो कि क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो जाने से क्षेत्रवासी पुरी तरह से स्तब्ध है. क्षेत्र में ट्रिपल लोड तथा चार लोड बाइक चलाने व बगैर हेल्मेट बाइक चलाने की वजह से अधिकांश की मौत हो रही है. दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के उपरान्त जान गंवाने को लेकर क्षेत्रवासी यातायात नियम तथा प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version