20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के जूट व जैविक उत्पाद को मिला ठिकाना, जिले के प्रभारी मंत्री बने पहला खरीदार

जिले के जूट व जैविक उत्पाद को मिला ठिकाना

डीडीसी कार्यालय के पीछे जेजे एंपोरियल का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

शहरवासियों को पूर्ण रूप से जैविक उत्पाद कराया जायेगा मुहैया

फोटो 16 कैप्शन- जेजे एंपोरियल के उद्घाटन के बाद पूर्ण जैविक सब्जियों को देखते प्रभारी मंत्री व अन्य.

प्रतिनिधि, कटिहार

जिले के जूट एवं जैविक उत्पाद को शहर में बिक्री के लिए 15 अगस्त को अपना ठिकाना मिल गया. जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कटिहार के सहयोग से कृषि विभाग द्वारा जूट एवं जैविक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए स्थापित बिक्री केंद्र जेजे एंपोरियल का जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने फीटा काटकर उद्घाटन किया. अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णरूप से जैविक उत्पादों में साग, सब्जी से लेकर जूट से बनने वाली कई तरह की सामग्रियां यहां बेची जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में जूट का आच्छादित रकवा 20 हजार हेक्टियर है. किंतु जूट कृषकों को रेशा बेचने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है. आत्मा कटिहार द्वारा आईसीएआर नीनफेट के वैज्ञानिकों द्वारा कटिहार के प्रगतिशील जूट किसानों को जूट से रागी, फोल्डर, खिलौने, आभूषण, चटाई, डोरमेट, बैग, थैला व अन्य हैंडीक्राफट बनाने के अलावा जूट की पत्तियों से चाय बनाने के तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही राज्य के बाहर भेजकर इन किसानों का परिभ्रमण भी कराया गया. आत्मा कृषि विभाग द्वारा जूट उत्पाद के निर्माण को बनाये गये समूह का उत्पाद भी जेजे एंपोरियम में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री जूट की पत्ती से निमित चाय एवं जूट से तैयार राखी व थैले से बेहद प्रभावित हुए. जेजे एंपोरियम से जूट के कई उत्पाद के साथ जैविक सब्जी खरीदकर बिक्री केंद्र के पहले ग्राहक भी बने. मौके पर सहायक निदेशक शस्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार रंजीत झा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार, सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल, सहायक निदेशक पौधा सरंक्षण रोमी कुमारी, उपपरियोजना निदेशक आत्मा एसके झा के अलावा कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें