काढागोला घाट व बरंडी छठ घाट सजकर तैयार
खतरनाक घाटों पर लगाये गये चेतावनी के बोर्ड, स्थानीय प्रशासन हैं चौकस
बरारी. प्रखंड के काढ़ागोला गंगा मुख्य छठ एवं बरंडी नदी छठ घाट पर खतरा निशान के साथ बेरिकेडिंगग एवं खतरनाक घाट पर चौकसी के साथ जन मानस को पूजा करने में कोई कठिनाई ना हो स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार व ओपी प्रभारी हरि प्रसाद यादव, नगर पंचायत कार्यपालक शायरा ने छठ घाट एवं पोखरों व तालाबों का निरीक्षण कर अपने अपने क्षेत्रों में खतरनाक घाट को चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड व बैरिकेडिंग पर लाल झंडा लगाकर छठ व्रती एवं स्नान करने वालों को अलर्ट किया. ताकि छठ पूजा सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से पूर्ण किया जाय. छठ घाट तक जाने एवं गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था प्रशासन ने की है. नगर पंचायत के छठ घाट बरंडी नदी में लाइटिंग आदि की व्यवस्था सरकारी तौर पर की जा रही है. जबकि दरभंगा के मखाना फोड़ी मेहनत कश ने निजी कोष से भव्य पंडाल बनाकर छठी मईया की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की जाती है.. गुरुद्वारा भवानीपुर रोड में कांग्रेस परिसर में चार फीट गहरा गड्डा खोदकर सादा पन्नी लगाकर कई झरनों के साथ पोखनुमा छठ घाट को बेहतर ढंग से सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है