काढ़ागोला घाट स्नान व पूजा के लिए है बेहतर : डीएम

डीएम ने सुविधाओं को और बेहतर करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:25 PM

बरारी. डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी वैभव शर्मा संयुक्त रूप से काढागोला गंगा घाट का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारी को गंगा स्नान घाट पर बेहतर व्यवस्था कराने एवं लाइटिंग, चेंजिंग रूम, घाट उतरने की सीढ़ी से उतरने का स्लोपिंग बनाकर साइड से नौ नंबर ठोकर तक बेरिकेटिंग करने एवं शमशान घाट को बेरेकेंटिंग करने के साथ गंगा स्नान घाट पर बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया. डीएम ने घाट की बेहतर स्थिति देख कहा कि स्नान एवं पूजा के लिए यह घाट काफी उपयुक्त हैं. न दलदल हैं न कीचड़ है. इतना सुन्दर घाट में छठ व्रती को स्नान एवं ध्यान करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश में छठ घाट व स्नान घाट की सुरक्षा एवं चौकसी का निर्देश दिया. उन्होंने स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड को नियंत्रित करने एवं कार, ट्रैक्टर, टोटो, ऑटो, बाइक की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था के साथ घाट जाने का मार्ग एवं वापसी का मार्ग व्यवस्थित करने का सख्त निर्देश दिया. घाट पर जो दुकानें सज रही हैं. उसे एक साइड हटाकर सजाना हैं. ताकि जो श्रद्धालु आयेंगे उन्हें आवागमन में कोई परेशानी ना हो. उदघोषक यंत्र के साथ उचला चौक पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया. डीएम, एसीपी को सीओ एवं एसएचओ ने गंगा स्नान रूट में बरारी हाट से सिवाना हुसैना ईंटभट्ठा शंकर बांध पर गाड़ी पार्किंग कर गंगा स्नान कर श्रद्धालु गंगा दार्जलिंग सड़क से प्रखंड एवं थाना शहीद भगत सिंह चौक, डाक बंगला चौराहा बरारी हाट होकर वापसी करेंगे. डीएम घाट की स्थिति देख काफी संतुष्ट दिखे. पैदल चलकर पूरे घाट का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीएम आलोक चन्द्र चौधरी, एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, एसएचओ फुलेन्द्र कुमार, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, मुखिया इब्राहिम, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, घाट लेसी संजय यादव, मूसो यादव, गंगा समग्र के जीवच्छ गुप्ता सहित गणमाण्य नागरिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version