कदवा विधायक ने विधानसभा में उठाया सड़क क्षतिग्रस्त का मामला

कदवा विधायक ने विधानसभा में उठाया सड़क क्षतिग्रस्त का मामला

By RAJKISHOR K | March 26, 2025 7:15 PM

कटिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता व कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से कहा कि कटिहार जिलान्तर्गत डंडखोरा प्रखंड के मुस्लिम टोला से संगत टोला पथ सहित कदवा तथा आजमनगर प्रखंड की दो दर्जन ग्रामीण कार्य विभाग की पथों कटिहार-बारसोई रेलखंड के दोहरीकरण कार्य में 12 टन क्षमता से अधिक के वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है. कदवा विधायक के इस प्रश्न के जवाब में विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत मुस्लिम टोला से दक्षिण टोला भाया संगत टोला एवं कटिहार प्राणपुर पीडब्लूडी रोड से कन्दरपैली पथ कटिहार-बारसोई रेलखंड के दोहरीकरण कार्य में भारी वाहनों के आवागमन के कारण आंशिक क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिसे पथ के पंचवर्षीय अनुरक्षण के तहत अनुरक्षण कार्य कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है