महिला आत्मा जनित हस्तशिल्प समूह की अध्यक्ष बनी काजल
राखी के त्योहार को देखते हुए अधिक राखी बनाने की अपील
कटिहार. संयुक्त कृषि भवन के सभागार में गुरूवार को एक बैठक हुई. अध्यक्षता संयुक्त निदेशक पूर्णिया शष्य सह जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने की. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त एससी चालीस किसानों का दो समूह एक महिला एवं दूसरा पुरूष समूह बनाने पर बल दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त महिला व पुरूष किसानों को उत्साहित करते हुए बताया कि समूह बन जाने ट्रेनिंग प्राप्त प्रशिक्षुओं के द्वारा बनाये सामान की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया जायेगा. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के समूह का गठन किया गया. जिसका नामकरण आत्मा जनित हस्तशिल्प समूह रखा गया. महिला ग्रुप के अध्यक्ष के रूप में काजल देवी, रायवती कुमारी, सचिव लक्ष्मी कुमारी कोषाध्यक्ष बनायी गयी हैं. बैठक में पुरूष समूह बनाने को लेकर निर्देश दिया गया. अगले माह में रक्षा बंधन को देखते हुए अधिक संख्या में राखी बनाने को लेकर कार्य करने पर जोर दिया गया. ताकि रक्षाबंधन के मौके पर जिले के जूट से बनी राखियों को बाजार में उतारा जा सकें. इससे एक ओर जहां प्रशिक्षण प्राप्त महिला व पुरूषों को इसका लाभ मिल पायेगा. दूसरी ओर जिले में कम हो रही जूट की खेती का एक बार फिर से रकवा बढने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस मौके पर उपपरियोजना निदेशक आत्मा के शशिकांत झा, पूर्व परियोजना निदेशक दिवेश सिंह, सहायक निदेशक उद्यान मधुप्रिया, प्रभारी पाट विकास पदाधिकारी नारायण कुमार महली, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गोविंद कुमार, कुलदीप कुमार, आत्मा के लेखापाल प्रभाकर कुमार अन्य आत्मा के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है