महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला व उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के घीसू टोला चामा में मंगलवार को महाविष्णु यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:07 PM

अमदाबाद. प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला व उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के घीसू टोला चामा में मंगलवार को महाविष्णु यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 551 कुंवारी कन्या व श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के घीसू टोला चामा गांव में कलश शोभा यात्रा में 251 कुंवारी कन्या एवं श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. कमेटी के अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव मुंशी सिंह ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से लगातार महाविष्णु यज्ञ का आयोजन होता आ रहा है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा विष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंगलवार की मध्य रात्रि से महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. इसे लेकर कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकालकर चौक चामा जोड़ा मंदिर होते हुए गंगा नदी से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर लाया गया. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. उधर मेघु टोला गंगा तट पर भी महाविष्णु यज्ञ का आयोजन मंगलवार की मध्य रात्रि से शुभारंभ किया जायेगा. महाविष्णु यज्ञ को लेकर रामजपी सिंह, विष्णु सिंह, गुरुदयाल सिंह, प्रकाश सिंह, मानिक सिंह, ओम प्रकाश सिंह, जयराम सिंह सहित दर्जनों लोग संबंधित यज्ञ स्थल पर विधि व्यवस्था में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version