नौ दिवसीय रामकथा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
सनातन भागवत परिवार की ओर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुक्रवार को किया गया.
बरारी. प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के गांधी ग्राम स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट मंदिर कमेटी व सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार की ओर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुक्रवार को किया गया. पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन शुक्रवार छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जाना है. श्रीराम कथा प्रवचन कर्ता में कथावाचक विवेक सागर महाराज वृंदावन उत्तर प्रदेश के द्वारा मधुर प्रवचन एवं झांकी की शुरुआत दो बजे से सात बजे तक की जायेगी. श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बैठने एवं पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गयी है. श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 501 कुंवारी कन्याओं के कलश यात्रा काढागोला घाट से कलश में गंगा जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल गांधी ग्राम में समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है