अवैध संबंध को लेकर चचेरे भाई से कन्हाई की गोली मारकर की थी हत्या, गिरफ्तार

बघार दियारा से पुलिस ने कन्हाई का शव किया था बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:07 PM

बघार दियारा से पुलिस ने कन्हाई का शव किया था बरामद मनिहारी (कटिहार). मनिहारी बघार मिर्जापुर दियारा में कन्हाई यादव गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी की है. इस मामले में विशाल कुमार यादव की गिरफ्तारी हुई है. दियारा गोली कांड घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सह मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राज कुमार, पुअनि गौतम कुमार, पुअनि संजय यादव ने टीम बनाकर अनुसंधान किया. मनिहारी एसडीपीओ ने बताया कि मिर्जापुर दियारा में 31 मार्च को कन्हाई यादव का शव बरामद किया गया. गोली लगा हुआ था. एफएसएल व डीआइयू टीम के सहयोग से कांड में अनुसंधान व तकनीकी साक्ष्य का संकलन कर उद्भेदन किया गया. इस घटना में अप्राथमिक अभियुक्त विशाल कुमार यादव पिता शाहबली यादव को गिरफ्तार किया गया. आरोपित मृतक का चचेरे भाई है. आरोपित का अपराधिक इतिहास रहा है. घटना पारिवारिक अवैध संबंध में उत्पन्न आक्रोश के कारण बताया गया. पूर्व की दुश्मनी को लेकर घटना अंजाम दिया. अपने दुश्मनों को फंसाने की साजिश बताया. आरोपित ने अपने ब्यान में स्वीकार किया है. इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मनिहारी बघार मिर्जापुर दियारा में कन्हाई यादव गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी की है. इस मामले में विशाल कुमार यादव की गिरफ्तारी हुई है. दियारा गोली कांड घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सह मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राज कुमार, पुअनि गौतम कुमार, पुअनि संजय यादव ने टीम बनाकर अनुसंधान किया. मनिहारी एसडीपीओ ने बताया कि मिर्जापुर दियारा में 31 मार्च को कन्हाई यादव का शव बरामद किया गया. गोली लगा हुआ था. एफएसएल व डीआइयू टीम के सहयोग से कांड में अनुसंधान व तकनीकी साक्ष्य का संकलन कर उद्भेदन किया गया. इस घटना में अप्राथमिक अभियुक्त विशाल कुमार यादव पिता शाहबली यादव को गिरफ्तार किया गया. आरोपित मृतक का चचेरे भाई है. आरोपित का अपराधिक इतिहास रहा है. घटना पारिवारिक अवैध संबंध में उत्पन्न आक्रोश के कारण बताया गया. पूर्व की दुश्मनी को लेकर घटना अंजाम दिया. अपने दुश्मनों को फंसाने की साजिश बताया. आरोपित ने अपने ब्यान में स्वीकार किया है. इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version