Bihar News: कटिहार में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, दो जख्मी, बाइक की टक्कर में गयी जान
बिहार के कटिहार में एक सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गयी. दो बाइक की जोरदार टक्कर में चारों की मौत इलाज के क्रम में हुई है.
Bihar News: कटिहार में एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी है. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारपुर की है जहां रविवार की देर रात को दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चार कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दो कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया गया. इलाज के क्रम में जख्मी दोनों श्रद्धालुओं मौत हो गयी. वहीं दो की हालत गंभीर है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे. शवों के पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है.
चार कांवड़ियों की इलाज के क्रम में मौत
मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारपुर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों कांवड़ियों की पहचान हो गयी है. मृतकों में दो कांवरियों की पहचान कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रहिका निवासी के रूप में हुई है. जबकि जख्मी दो कांवड़िए पूर्णिया जिला के सिरसी के रहने वाले थे. कांवड़ियों की मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो श्रद्धालु आजमनगर के गोरखधाम नाथ मंदिर जा रहे थे. दोनों मृतक कटिहार के रहने वाले थे.
ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में कांवड़ियों से लूटपाट, जीरोमाइल चौक पर बदमाशों ने मारपीट कर छीने पैसे
सुल्तानगंज-देवघर मार्ग पर सात कांवड़िये सड़क हादसे में जख्मी
इधर, सुल्तानगंज-देवघर मार्ग में कटोरिया व सुईया थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग बाइक दुर्घटनाओं में सात कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायल कांवरियों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर छपरहिया धर्मशाला के निकट बाइक दुर्घटना में वैशाली जिला के जमदाहा गांव निवासी रंजीत सहनी का पुत्र सह कांवरिया संतोष सुमन (19वर्ष) व उसका साथी राजू कुमार (20वर्ष) पिता प्रमोद सहनी ग्राम समस्तीपुर जख्मी हो गये.
सुईया थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ पर बाइक दुर्घटना में खगड़िया जिला के अलौली थाना अंतर्गत संझौली गांव निवासी निरंजन चौधरी का पुत्र सह कांवरिया मनीष कुमार (23वर्ष) जख्मी हो गये. वहीं टंगेश्वर के समीप हुई बाइक दुर्घटना में मधेपुरा जिला के रतवारा थाना अंतर्गत मुरौत गांव निवासी बिंदेश्वरी सिंह का पुत्र सह कांवरिया डोमन सिंह (31वर्ष) जख्मी हो गया. साथी कांवरियों की मदद से रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया. अन्य जख्मी कांवरियों में मधुबनी जिला के जीरोगांव निवासी देवनाथ मुखिया का पुत्र सुपिंद्र मुखिया (50वर्ष), यूपी के प्रयागराज निवासी मिथुन कुमार (32वर्ष) व ओमप्रकाश कुमार (22वर्ष) शामिल हैं.