Loading election data...

कटिहार से सुलतानगंज जा रहे कांवरियाें का वाहन बैरियर से टकराया, एक की मौत

21 कांवरियों का जत्था सुलतानगंज से जल भरकर देवघर के लिए होता रवाना, जिच्छो में हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:16 PM

भागलपुर/कटिहार. लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो पोखर के पास गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में कटिहार निवासी कांवरिया की मौत हो गयी. घटना के बाद पहले उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से घायल कांवरिया की स्थिति गंभीर देख उसे जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया. चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र राजा विराट गांव के रहने वाले तल्लु सोरेन (50) के रूप में की गयी. उनके साथ आ रहे कांवरियों ने बताया कि वे लोग गुरुवार दिन में ट्रेन से कटिहार से नवगछिया पहुंचे थे. उन लोगों के जत्थे में कुल 21 कांवरिया थे. नवगछिया में ट्रेन से उतरने के बाद उन लोगों ने नवगछिया स्टेशन पर ही सुलतानगंज जाने के लिए एक मैजिक रिजर्व कर लिया. कई लोग मैजिक के भीतर बैठे थे तो कई लोग मैजिक के छत पर सवार हो गये. भागलपुर पहुंचने के बाद मैजिक चालक बाइपास पर टोल बचाने के लिए गाड़ी को पोखर की तरफ मोड़ लिया. बैरियर के पास जब उन लोगों मैजिक चालक को रोकने के लिए आवाज दी तो उसने बिना सुने ही गाड़ी को बैरियर से पार कर दिया. इसमें बैरियर से टकरा कर छत पर बैठे तीन कांवरिया घायल हो गये. उन सभी को उसी मैजिक गाड़ी से लेकर पहले निजी अस्पताल लाया गया. जहां से दो कांवरियाें की मलहम पट्टी की गयी, वहीं तल्लू सोरेन की स्थिति गंभीर पाकर उन्हें मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे बरारी थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को मृत कांवरिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही. मृतक के साथ आये कांवरियों ने बताया कि मैजिक चालक ने उन लोगों को मायागंज अस्पताल उतारा इसके बाद बाहर से ही फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version