आबादपुर. बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित बेलवा स्टेडियम में आयोजित एनबीटी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को कपसिया की टीम ने चांदपुर की टीम को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. उक्त मैच का शुभारंभ जिप सदस्य प्रतिनिधि आफताब ताज, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल वदूद, पैक्स अध्यक्ष तैयब एवं मुख्य आयोजक जावेद तथा अख्तर ने शुक्रवार की दोपहर को फीता काटकर किया. गौरतलब हो कि दूसरे सेमीफाइनल के दौरान निर्धारित समय में कपसिया एवं चांदपुर की टीम एक दूसरे पर एक-एक गोल दागकर बराबरी पर थी. इसके पश्चात खेल कमेटी की ओर से पैनल्टी शूट आउट का निर्णय लिया गया. पैनल्टी शूट आउट में कपसिया की टीम चार-तीन से आगे रही. इस तरह से कपसिया को विजयी घोषित कर दिया गया. बतातें चलें कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नया टोला बेलवा फुटबॉल कमेटी के सौजन्य से किया जा रहा है. जिसमें बिहार एवं बंगाल की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. ग्रामीण स्तर पर खेले गये. इस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को हजारों की संख्या में खेलप्रेमियों ने जमकर लुफ्त उठाया. मौके पर आयोजन कमेटी के सदस्य तैयब ने बताया कि अब फाइनल मैच 23 फरवरी को कपसिया एवं गाजौल की टीम के बीच खेला जायेगा. खेल कमेटी की ओर से क्षेत्र के फुटबॉल खेल प्रेमियों से फाइनल में शिरकत करने की गुजारिश की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है