कराटे टीम समर कैंप सह प्रशिक्षण के लिए रवाना
समर कैंप सह कराटे प्रशिक्षण के लिए कटिहार जिला से सात सदस्यीय कराटे टीम शुक्रवार को रवाना हो गयी.
कटिहार. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित प्लस टू सीके उच्च विद्यालय दुलामारी में आयोजित दो दिवसीय समर कैंप सह कराटे प्रशिक्षण के लिए कटिहार जिला से सात सदस्यीय कराटे टीम शुक्रवार को रवाना हो गयी. मार्शल आर्ट प्लेनेट कटिहार के मुख्य प्रशिक्षक सह तकनीकी निदेशक सेंसई श्रवण कुमार साह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित प्लस टू सीके उच्च विद्यालय दुलामारी में एक जून से दो जून तक आसिहारा कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय समर कैम्प सह कराटे मर्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है. जहां देश के विभिन्न राज्यों से पांच सौ से ऊपर प्रतिभागी भाग लेंगे. इस कैंप में भाग लेने के लिए मार्शल आर्ट प्लेनेट, कटिहार से सात सदस्यीय कराटे खिलाड़ियों का दल भाग लेने के लिए रवाना हुए है. प्रतिभागियों में रंजना कुमारी ढांगी, सालमारी, श्रेया साह ड्राइवर टोला, कटिहार, शौर्य कुमार साह ड्राइवर टोला, कटिहार, अमृत कुमार दास ड्राइवर टोला, कटिहार. मेनू कुमारी ढांगी, सालमारी, पप्पू कुमार दास ढांगी, सालमारी शामिल हैं. टीम के रवानगी के मौके पर खेल प्रेमियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है