जमड़ा गांव में कर्मा पूजा का किया गया आयोजन

दिवासी समुदाय के लोगों ने फसलों की अच्छी उत्पादन होने के उपलक्ष्य में करते हैं पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:40 PM

अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत के वार्ड संख्या दो जमड़ा गांव में कर्मा पूजा का आयोजन किया गया. आदिवासी समुदाय के लोगों ने फसलों की अच्छी उत्पादन होने के उपलक्ष्य में कर्मा पूजा का आयोजन किया गया है. आदिवासी समुदाय के पुरुष आदिवासी परिधान में वस्त्र पहनकर ढोल नगाड़े के साथ पारंपरिक नृत्य करते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान राम हांसदा सदस्य सुफल मुर्मू, अनिल कुमार मुर्मू ने बताया कि फसल का अच्छा उत्पादन होने की खुशी में आदिवासी समुदाय द्वारा पूर्वजों के समय से कर्मा पूजा के तहत कर्मा धर्मा देवता की पूजा की जाती है. जिसमें आदिवासी लोग आदिवासी वेशभूषा में अपना पारंपरिक नृत्य ढोल नगाड़े के साथ करते हैं. बताया कि आधुनिकता के दौर में भी वे लोग अपने पूर्वजों की परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं. इसमें विभिन्न गांव की टीम भाग लेती है. आयोजित कर्मा पूजा में झारखंड के साहिबगंज, मनिहारी से शिकारगंज एवं अम्मडीहा तथा जमड़ा व दिलारपुर से कुल छह दल इस पूजा में भाग लिए थे. बेहतर प्रदर्शन करने वाले दल को कमेटी के ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है. लखनपुर के सरपंच प्रतिनिधि शंकर मंडल ने बताया कि आदिवासी समुदाय प्राकृतिक पूजा के तौर पर कर्मा पूजा का आयोजन करते हैं. आयोजित कर्मा पूजा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे थे. इस दौरान मेले का आयोजन भी हुआ था. विधि व्यवस्था को लेकर कमेटी के बलराम बासकी, शिवलाल चौड़े, वार्ड सदस्य शेरु मरांडी, बबलू हेम्ब्रम, सरकार चौड़े उपीन बासकी सहित अन्य लोग जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version