कटिहार- अमृतसर स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ी

अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:39 PM

कटिहार. त्यौहारों के दौरान बढ़ती भीड़ व यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एनएफ रेलवे ने वाया कटिहार होकर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की कुछ जोड़ी की सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल की सेवा 19 सितंबर से 28 नवंबर तक बढ़ायी गयी है. वापसी दिशा में प्रत्येक शनिवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर- कटिहार साप्ताहिक स्पेशल की सेवा 21 सितंबर से 30 नवंबर तक बढ़ाई गयी है. प्रत्येक बुधवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05671 गुवाहाटी- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल की सेवा 27 नवंबर तक बढ़ाई गयी है. वापसी दिशा में प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल की सेवा 29 नवंबर तक बढ़ाई गयी है. प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल की सेवा 29 नवंबर तक बढ़ाई गई है. वापसी दिशा में प्रत्येक रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल की सेवा एक दिसंबर तक बढ़ाई गयी है. प्रत्येक बुधवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी- श्री गंगानगर साप्ताहिक स्पेशल की सेवा दो अक्तूबर से 27 नवंबर तक बढ़ाई गयी है. वापसी दिशा में प्रत्येक रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05635 श्री गंगानगर- गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल की सेवा छह अक्तूबर से एक दिसंबर तक बढ़ाई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version