शतरंज के फाइनल में कटिहार व किशनगंज फैकल्टी आमने-सामने

प्रमंडल स्तरीय उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन इंडोर गेम में टेबल टेनिस, कबड्डी, कैरम, चेस व वालीबॉल प्रतियोगिता कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:25 PM

कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे प्रमंडल स्तरीय उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन इंडोर गेम में टेबल टेनिस, कबड्डी, कैरम, चेस व वालीबॉल प्रतियोगिता कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में खेला गया. आउटडोर गेम के तहत क्रिकेट, एक सौ, दो सौ मीटर की प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी के प्रांगण में किया गया. क्रिकेट टूनामेंट में कटिहार व किशनगंज की टीम ने अररिया को हराया. जबकि टेबल टेनिस के फाइनल में कटिहार व किशनगंज की टीम ने अररिया को हराकर आमने सामने आ गये. वहीं शतरंज के फाइनल में भी फैकल्टी किशनगंज और कटिहार भिड़ेंगे. आज के शतरंज प्रतियोगिता में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने बड़ी शातिर तरीके से अररिया फैकेल्टी को हराने में सफल रही. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर चल रहे उमंग 2025 प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों व फैकेल्टियों को पटना में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने को अवसर मिलेगा. दूसरे दिन बालिका वर्ग कबड्डी के खिलाड़ियों ने किशनगंज की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे. मालूम हो कि कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नौ जनवरी तक होना है. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन कबड्डी, कैरम, चेस, वालीबॉल और क्रिकेट के साथ एक सौ, दो सौ मीटर का दौड़ कराया गया. देरशाम तक कई अन्य विधाओं का दौर चलता रहा. मालूम हो कि इन दिनाें प्रमंडल स्तर पर चल रहे उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर कॉलेज प्रांगण में दिन भर चहल पहल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version