28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार नाव हादसा: मछुआरे के जाल में फंसा शव, गंगा में चौथे दिन निकली लापता हुए 7 लोगों में 4 की लाश

Bihar News: कटिहार नाव हादसे में लापता 7 लोगों में 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. एक शव मछुआरे के जाल में फंसा तो बाहर निकला. तीन लोग अब भी लापता हैं.

Bihar News: कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला गंगा घाट पर रविवार को हुए नाव हादसे में 7 लोग लापता थे. जिनकी खोज घटना के दिन से ही लगातार की जा रही थी. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग इस काम में जुटे हुए थे. लापता लोगों के परिजन गंगा नदी के किनारे टकटकी लगाकर आस में बैठे हुए है. वहीं घटना के चौथे दिन बुधवार को चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं. इनमें एक 6 साल की बच्ची भी शामिल है.

चार शव बरामद हुए, मछुआरे के जाल में फंसा शव

अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला घाट से झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत सकरीगली जाने के क्रम में गंगा नदी के बीच धार में रविवार को हुई नौका हादसे में लापता सात लोगों में से बुधवार को चार लोगों की शव मिला है. 22 वर्षीय मुकेश मंडल का शव सुबह में स्थानीय मछुआरे के जाल में फंसने से मिला था. अमदाबाद थाना क्षेत्र के चौकिया पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत रतन टोला गांव निवासी कालीचरण मंडल एवं आजमनगर थाना क्षेत्र के सीतलपुर बंगाली टोला गांव निवासी अजय मंडल व प्राणपुर थाना क्षेत्र के मनसोखा निवासी संजय मंडल का एसडीआरएफ की टीम द्वारा शम में करीब 5:00 बजे बरामद किया गया है.

ALSO READ: अनंत सिंह पर हमले का Live Video देखिए, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा मोकामा का नौरंगा गांव

बच्ची समेत तीन लोग अब भी लापता

नाव हादसे में लापता उपरोक्त चारों व्यक्तियों का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. नाव हादसे में 6 वर्षीय बच्ची समेत 7 लोग लापता हो गये थे. खोजबीन रविवार से ही किया जा रहा था. नौका हादसे में लापता सात लोगों में से चार लोगों की शव बुधवार को बरामद हो चुकी है. अभी भी छह वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग लापता हैं. बीडीओ दुर्गेश कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, सहित कई जनप्रतिनिधि और अन्य ग्रामीण आदि मौके पर मौजूद रहे.

नाव हादसे में 3 लोग अब भी लापता, 7 लोगों के शव मिले

बता दें कि एक महिला के निधन के बाद उसके परिवार के कई लोग एक नाव में सवार होकर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान बीच गंगा में हवा के तेज झोंके के कारण नाव पलट गयी थी. स्थानीय युवकों ने नाव लाकर 8 लोगों को जिंदा बाहर किया. जबकि 7 लोग गंगा में डूबकर लापता हो गए थे. पूर्व में तीन और अब चार शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या 7 हो चुकी है. 3 लोग अब भी लापता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें