कटिहार के अमदाबाद में हुए नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 लोगों की खोज घटना के अगले दिन सोमवार को भी जारी है. कटिहार नाव हादसे के बाद स्थानीय दो युवक गंगा के बीच पहुंचे जहां 11 लोग डूब रहे थे. सभी लोगों को बाहर निकाला और दूसरी नाव से लेकर लौटे. हालांकि 8 लोगों की ही जान बच सकी. इस दौरान एक महिला अपने मासूम बच्चे को गोद में जकड़ी हुई थी. अपने बच्चे को बचाने के लिए वो पूरी कोशिश करती रही. उसका पति गंगा में वहीं डूब गया. गंगा में लोगों को बचाने उतरे युवक ने पूरी कहानी बतायी.
अपने दुधमुंहे बच्चे को बचाने की कोशिश, पति गंगा में डूबकर हो गए लापता
झूमा देवी भी उस नाव पर सवार थी. हादसे के बाद उसकी जान तो बच गयी लेकिन उसके दुधमुंहे बेटे की मौत हो गयी. झूमा देवी का पति अजय मंडल भी नाव पर ही सवार था और अपनी सास के निधन के बाद उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने वो पत्नी बच्चे समेत जा रहे थे. झूमा देवी के पति अजय लापता हैं. अजय के साथ उनके कई रिश्तेदार भी नदी में डूबकर लापता हैं. 24 घंटे के बाद भी किसी का कोई अता-पता नहीं है. एसडीआरएफ की टीम गंगा में खोजबीन कर रही है.
ALSO READ: कटिहार नाव हादसा: बीच गंगा से गब्बर सिंह ने 8 लोगों को जिंदा निकाला, मसीहा बनकर पहुंचे थे दो भाई
दो भाई बीच गंगा में गए, 11 लोगों को बाहर निकाला
बीच गंगा में जब यात्रियों से भरी नाव पलटी तो पास में ही रहने वाले दो युवक भागकर आए और एक नाव लेकर बीच गंगा में गंगा. गब्बर सिंह और उसके भाई सुरेश सिंह ने 11 लोगों को नदी से बाहर निकाला. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मासूम बच्चा भी है.
दुधमुंहे बच्चे को जकड़े रही मां
लोगों को बचाने वाले युवक गब्बर सिंह ने बताया कि एक महिला के गोद में मासूम बच्चा मिला. बच्चे की हालत काफी गंभीर हो गयी थी. छोटी नौका लेकर वो अपने भाई के साथ वहां पहुंचा तो गंगा में सभी लोग डूब रहे थे और अपनी जान बचाने के लिए ज्दोजहद कर रहे थे. महिला अपने मासूम बच्चे को जोर से जकड़े हुई थी.