उम्मीद@ 2025: जाम से मुक्ति के लिए कटिहार शहर को मिले पार्किंग की सुविधा

उम्मीद@ 2025: जाम से मुक्ति के लिए कटिहार शहर को मिले पार्किंग की सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:50 PM

– राजस्व उगाही के बावजूद शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था – मजबूरी में लोग सड़क पर वाहन लगा करते है खरीददारी कटिहार शहर में समुचित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से न केवल आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बल्कि शहरवासी को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. यूं तो अव्यवस्थित तरीके से बसा कटिहार शहर विभिन्न समस्याओं से जकड़ा हुआ है. ट्रैफिक नियमों का पालन एवं पार्किंग की व्यवस्था करने के मामले में स्थानीय नगर निगम प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय बनी रहती है. नगर निगम प्रशासन की उदासीनता की वजह से कभी-कभी शहर में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. हालांकि पार्किंग को लेकर समय-समय पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन बैठक कर विचार-विमर्श जरूर करती रही है. पर जमीनी स्तर पर अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है. शहर के व्यवसायी भी अपने-अपने प्रतिष्ठान को सड़क तक फैला देते है. साथ ही शहर के मुख्य सड़क पर बने फुटपाथ पर भी ऐसे व्यवसायी कब्जा कर लेते है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. दरअसल शहर में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन कभी भी गंभीर नहीं रही. तत्कालीन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शहर के शहीद चौक स्थित पुराना बस स्टैंड में पार्किंग बनाये जाने को लेकर पहल की थी. पर बाद में उस स्थल को ऑटो स्टैंड के लिए दे दिया गया. फिलहाल शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि जिला प्रशासन नये साल यानी 2025 में कटिहार शहर में एक बेहतर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकेगी. पार्किंग के लिए करनी होगी पहल नये साल में मौजूदा जिला पदाधिकारी से शहरवासियों को भी उम्मीद है. खासकर पार्किंग की व्यवस्था शहर में बेहतर तरीके से हो. यही अपेक्षा यहां के लोगों की है. उल्लेखनीय है कि शहर में समुचित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से न केवल आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बल्कि शहरवासी को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. अतिक्रमण मुक्त बने शहर शहर के विभिन्न मार्गो में अतिक्रमण की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. कई ऐसे मुख्य पथ है. जहां सड़क पर ही बाजार सज जाती है. साथ ही विभिन्न तरह से लोग अतिक्रमण करके सड़क को रखे हुए है. व्यवसायी वर्ग भी सड़क पर ही अपना दुकान को फैला देते है. जिससे आवाजाही में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. शहर में जाम की एक यह भी मुख्य कारण है. अगर लोग सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखे तो जाम की समस्या कुछ हद तक ठीक हो सकती है. नए डीएम से शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की भी अपेक्षा यहां के लोगों को है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version