रोबो सॉकर प्रतियोगिता में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज अव्वल

600 स्कूली विद्यार्थियों ने दिखाया दम, इंजीनियरिंग कॉलेज के 60 छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगिता में लिया था भाग

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:58 PM

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में चार दिवसीय टेक्फेस्ट मेला का समापन सोमवार की देर रात पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. हालांकि प्रतियोगिता में भाग ले रहे कई छात्र-छात्राओं का कहना था कि टेक्नोफेज के दौरान कई बार उतार चढ़ाव जैसी परिस्थिति से रूबरू हाेना पड़ा. चार दिवसीय टेक्फेस्ट मेला में तीन दिनों तक तकनीक आधार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कई तरह के कल्चरल प्रोगाम के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान प्रतिभागियों ने डीजे डांस मौजूद अभिभावक व अतिथियों का मन माेह लिया. इंजीनियरिंग कॉलेज के मीडिया प्रभारी डाॅ अरविंद प्रसाद ने बताया कि टेक्नोफेस्ट में करीब 39 इवेंट में कुल 660 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. जिसमें छह सौ केवल जिले के अलग-अलग स्कूली बच्चे शामिल थे. जबकि कटिहार, पूणिया, अररिया, किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेज के कुल 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कला का जौहर दिखाया. विशेष रूप से तकनीक रूप से कई तरह के इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें ऑनलाइन गेम, रोबोटिक्स, हैक्थॉन सहित अन्य शामिल किया गया था. कल्चरल प्रोग्राम में संस्कृति, प्रस्तुति, वैश ऑफ स्लो, रैपबैटल, रैम्प वॉक्, नुक्कड़ नाटक समेत कई तरह के विधा शामिल थे. इसमें अलग-अलग स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लाेहा मनवाया. रोबो सॉकर में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के अलग-अलग सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कॉलेज की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने किया. मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं, कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version