आकांक्षी जिला कार्यक्रम में 112 जिले में कटिहार टॉप टेन में है शामिल : गुर्जर

केंद्रीय मंत्री ने विकास योजनाओं की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:27 PM

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में मंगलवार को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण लाल गुर्जर की अध्यक्षता में नीति आयोग के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विभिन्न सूचकांकों की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, बरारी विधायक विजय सिंह, कोढ़ा विधायक कविता देवी, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार की उपस्थिति में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक शुरू करने से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री को जिलाधिकारी ने स्वागत किया. साथ ही समाहरणालय सभागार में जीविका एवं जिला कृषि के द्वारा संचालित वर्कशॉप का जायजा भी लिया. बैठक में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन तथा वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के चिह्नित छह सूचकांकों में तीन माह में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सम्पूर्णता अभियान का प्रारंभ जुलाई, 2024 में किया गया. जिसे माह सितम्बर 2024 तक उपलब्धि प्राप्त किया जाना था. आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत कटिहार जिला द्वारा सम्पूर्णता अभियान के तहत चिन्हित चार सूचकांकों तथा जिला के तीन आकांक्षी प्रखंड कुरसेला, मनिहारी एवं बलरामपुर द्वारा चिन्हित सभी छह सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया गया. साथ ही आईसीडीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित गोद भराई रस्म, अन्नप्राशन के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छादित लाभुकों को भी डमी चेक के माध्यम से राशि प्रदान किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2018 में देश के 112 जिले को आकांक्षी जिले के रूप में चिन्हित किया गया. यह चिन्हित जिले अन्य जिलों की तुलना में आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर पिछड़ा रहा है. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अनुसार कटिहार लगातार निर्धारित इंडिकेटर में सुधार कर रहा है. अब कटिहार देश के 112 जिलों में टॉप 10 जिले में शामिल है. ऐसे जिले को विकास के मुख्य धारा में लाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह संकल्पित है. इंडिकेटर में लगातार हो रहा है सुधार

बैठक की शुरुआत में जिला निबंधन एवं परामर्श के प्रबंधक ने कटिहार जिला के राजनीतिक एवं भौगोलिक परिदृश्य से अवगत कराया. तत्पश्चात सभी संबंधित पदाधिकारी के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर बैठक की संपूर्ण एवं विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जनवरी 2018 में देशभर के 112 कम विकसित एवं पिछड़े जिलों के त्वरित एवं प्रभावी विकास के लिए नीति आयोग ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के कुल पांच प्रक्षेत्र यथा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा बुनियादी संरचनाएं शामिल है. जिसके अन्तर्गत कुल 81 सूचकांक है. जिसका मूल उद्देश्य सभी सूचकांकों में सुधार एवं प्रगति लाते हुए लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में सुधार लाना है. नीति आयोग की मासिक डेल्टा रैंकिंग में 2018-24 के दौरान छः बार कटिहार ने शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया है. जिसमें फरवरी 2022 में कटिहार ने भारत के सभी 112 आकांक्षी जिला कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

प्रदर्शन के आधार पर कटिहार को मिला 21 करोड़

बैठक में बताया गया कि पिछले चार वर्षों में प्रदर्शन के आधार पर कटिहार को नीति आयोग से कुल 21 करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप मिले है. जिसमें से 16 करोड़ रुपये का उपयोग 13 स्वीकृत परियोजनाओं में से 08 परियोजना पूर्ण हो चुका है. शेष परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में सुधार किया जाना है. जिनमें से प्रमुख उपलब्धि स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में सुधार के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का सभी तीन एएनसी जांच एवं देखभाल में सुधार, नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पोषण प्रक्षेत्र में सुधार के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है. एसएएम बच्चों की पहचान और प्रबंधन में सुधार हुआ है. जिसमें एनआरसी का प्रभावी योगदान रहा है. शिक्षा प्रक्षेत्र में विकास के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय तक की ट्रांजिशन दर में सुधार हुआ है. 251 विद्यालयों में वाल पेंटिंग का कार्य कराया गया है. सभी विद्यालयों में 100 प्रतिशत कार्यशील शौचालय तथा बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करायी गयी है. कृषि प्रक्षेत्र की उपलब्धि के अंतर्गत कटिहार जिले के 191145 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये हैं। जिससे मृदा स्वास्थ्य तथा उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. ई-नाम के तहत् कृषि उत्पादन केन्द्र तीनगछिया में एक ई-मार्केट स्थापित किया गया है तथा किसानों को फसलों का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए जेजे इम्पोरियम शॉप को क्रियाशील किया गया है.

हाई वेल्यू क्रॉप को बढ़ावा

किसानों के आय स्त्रोत को बढ़ाने हाई वेल्यू क्रॉप के रूप में मखाना, जूट, ड्रेगन फ्रुट्स आदि के उत्पादन को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वित्तीय समावेशन में उपलब्धियों के अंतर्गत कटिहार में 35579 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 4279772 घरों को जोडा गया है. साथ ही 317133 समूह को रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराया गया और 32999 समूह का बैंक लिंकज कराया गया है. अटल पेंशन योजना में 5531 तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 14320 लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल की है. बुनियादी संरचनाएं में उपलब्धियों के अंतर्गत कटिहार जिला अन्तर्गत अनाच्छादित परिवारों को नल-जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 833 नयी योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत 82476 (99.06 प्रतिशत) उपलब्धि प्राप्त की गयी है. बैठक में विधायकों द्वारा सुझाव एवं शिकायतें प्राप्त की गयी. प्राप्त शिकायतों के आधार पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को आदेश दिया एवं जिला प्रशासन व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा कार्य करने की शैली तथा उपलब्धि को प्रशंसनीय एवं संतोषप्रद बताया. बैठक के अंत में डीएम ने कटिहार जिला के अंतर्गत मनिहारी प्रखंड अंतर्गत वेटलैंड गोगा बिल झील के मोमेंटो देकर केंद्रीय राज्यमंत्री (सहकारिता) को सम्मानित किया. बैठक समाप्ति के पश्चात कटिहार समाहरणालय के प्रांगण में मंत्री के द्वारा पौधारोपण भी किया गया. ‎

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version