समग्र विकास के पथ पर अग्रसर है कटिहार: मंत्री
समग्र विकास के पथ पर अग्रसर है कटिहार: मंत्री
-प्रभारी मंत्री, 76 वां गणतंत्र दिवस पर चप्पे चप्पे में लहराया तिरंगा कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस परंपरागत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला का मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में राजकीय समारोह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिला के प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने संयुक्त रूप से परेड की सलामी ली. जिलावासियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि लंबे समय तक भारत गुलामी की जंजीरों में झगड़ा हुआ था. देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों की वजह से भारत गुलामी की जंजीर को तोड़कर आजाद हुआ. आज हम आजाद है. उन्होंने कहा कि कटिहार में भी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. देश में सबसे कम उम्र के ध्रुव कुंडू ने कटिहार में अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद दिलाने में अहम भूमिका निभायी. इसके वजह से कटिहार की पहचान राष्ट्रीय फलक पर हुई. कहा कि बिहार के साथ-साथ कटिहार विकास के मामले में आगे बढ़ रही है. बिहार में जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है. तब से चारों तरफ विकास का कार्य तेजी से हो रहा है. कनेक्टिविटी के मामले में हम काफी आगे बढ़ चुके है. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है. हर घर तक शुद्ध नल का जल पहुंचाया जा रहा है. आवास योजना के तहत हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है. बिहार के साथ-साथ कटिहार में भी कानून का राज स्थापित हुआ है. लॉ एंड ऑर्डर काफी बेहतर हुआ है. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से गद्दी संभाली है. तब देश का समग्र विकास की ओर आगे बढ़ा है. आज पूरी दुनिया भारत से हाथ मिलाने के लिए तैयार है. एक सशक्त भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम भूमिका अदा कर रहे है. इस अवसर पर सदर विधायक सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक ववैभव शर्मा, मेयर उषा देवी अग्रवाल, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता सुमन कुमार साह सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर में लहराया तिरंगा इधर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया गया तथा विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर डीएम मनेश कुमार मीणा, विकास भवन में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष रश्मि सिंह, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अलोक चंद्र चौधरी, नगर निगम में मेयर उषा देवी अग्रवाल, डीईओ अमित कुमार, जिला भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. डीईओ अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. जबकि केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य असद अली खान, कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील यादव, नेहरू युवा केन्द्र में जिला युवा अधिकारी जनक राज मीणा, दिल्ली पब्लिक स्कूल कटिहार में प्रशासक संजय कुमार सिंह, गुरुकुल शिक्षा मंदिर संस्थान में सचिव राजेन्द्र कुमार ने झंडोतोलन किया. एसपी ने पुलिस लाइन में डीआरएम ने रेलवे मैदान में किया झंडोतोलन कटिहार जिले में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. एसपी वैभव शर्मा ने पुलिसलाइन में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण किया. एसपी ने तिरंगे को सलामी दी. पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया था. परेड में शामिल जवान तरह-तरह का कर्तव्य दिखा रहे थे. मार्च में शामिल जवान को देख वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे. एसपी ने परेड को सलामी दी. एसडीपीओ कार्यालय में अभिजीत सिंह, साइबर थाना में थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन ने झंडोत्तोलन किया. नगर थाना में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना में पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, सहायक थाना में थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप ने झंडोत्तोलन किया. रेलवे में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस ————————————————- कटिहार रेल मंडल में भी गणतंत्रदिवस धूमधाम से मनाया गया. डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान परेड का आयोजन किया गया , डीआरएम ने परेड को सलामी दी. कटिहार आरपीएफ कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार ने आरपीएफ पोस्ट पर झंडोतोलन किया. कटिहार जीआरपी थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन खान ने जीआरपी थाना में झंडारोहण किया. ——————————————————————- आजमनगर में लोगों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया फोटो 28 कैप्शन- राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते लोग प्रतिनिधि, आजमनगर आजमनगर में प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राजस्व कचहरी आलमपुर प्रांगण में अंचल अधिकारी रिजवान आलम, राजस्व अधिकारी अलका आर्य, आलमपुर पंचायत भवन में मुखिया गजाला परवीन, बीआरसी प्रांगण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में डॉ शैलेंद्र शेखर, पंचायत कार्यालय बघौरा प्रांगण में मुखिया ललन विश्वास, पंचायत कार्यालय चौलहर में मुखिया महबूब आलम, केलाबाड़ी पंचायत कार्यालय प्रांगण में मुखिया निर्मला देवी, मुकुरिया पंचायत भवन में मुखिया मसले उद्दीन, देवगांव पंचायत में मुखिया उदूल अनीफुल, आजमनगर पंचायत भवन में मुखिया डॉ भारत राय ने परंपरागत तरीके से राष्ट्रीय ध्वज लहराया. ———————————————————————- मनिहारी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया फोटो 32 कैप्शन- मनिहारी में तिरंगे को सलामी देते एसडीएम, एसडीपीओ, नगर मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, मनिहारी अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस डॉ बीएन सिन्हा, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ इमरान आलम, बीपीएसपी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक तनसीफ अंसारी, पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अंजना कुमारी, बीआरसी भवन में बीइओ अरविन्द कुमार सिन्हा, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, मनिहारी थाना में थानाध्यक्ष पंकज आनंद मनिहारी विधायक के आवास पर विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, सीडीपीओ कार्यालय में एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, विद्युत कार्यालय में कनीय अभियंता अभिजीत कुमार, मनरेगा ऑफिस में पीओ दीपक शर्मा ने झंडोत्तोलन किया . मनिहारी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाडा में प्रधानाध्यापक बद्री रजक, प्राथमिक विद्यालय मनिहारी में नगर पार्षद गुलाब चौधरी, गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा समिति अध्यक्ष कैलाश सिंह, अंबेडकर चौक पर राजेन्द्र पासवान, रामेश्वर यादव मनिहारी काॅलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो नित्यानंद मंडल, सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर में प्राचार्य सुशील यादव, नेशनल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य बोध कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किये. भाजपा नगर कार्यालय में नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश पोद्दार, लोजपा प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष विनोद सिंह, जदयू नगर कार्यालय में नगर जदयू अध्यक्ष प्रकाश मौआर, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने झंडोत्तोलन किया. —————————————————————– जन सुराज पार्टी के कार्यालय में लहराया तिरंगा फोटो 34 कैप्शन- गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल राज्य कोर कमिटी के सदस्य व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित जन सुराज पार्टी कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर कार्यालय प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने किया. इस अवसर पर जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमेटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस व संविधान के महत्व को रेखांकित किया. मौके पर राज्य कोर कमिटी सदस्य डॉ गाजी शारिक अहमद सहित जिला व प्रखंड के कई कार्यकर्ता व जन सुराज के पदाधिकारी मौजूद थे. ——————————————————————– कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी में कार्यक्रम का आयोजन फोटो 35 कैप्शन- कार्यक्रमत में मौजूद लोग प्रतिनिधि, कदवा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी में राजकीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक कृष्णानंद कुमार ने स्वागत समारोह का आयोजन कर कदवा प्रखंड के सागरथ पंचायत निवासी आई ग्लैम मिस इंडिया नॉवेल क्वीन श्वेता भारती को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद, श्वेता भारती, कृष्णानंद कुमार, त्रिवेणी विश्वास, शंकर दास ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मौके पर बीआरपी शंकर दास, अहता शामूल, पूर्व प्रमुख पारस राय, मनोज मंडल, प्रमोद मालाकार, चतुरानन साह, त्रिवेणी विश्वास, संतोष भगत, राजेन्द्र गोस्वामी सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे. ———————————————————————- जेएनवी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो 36 कैप्शन- कार्यक्रम में मौजूद विधायक, व अन्य प्रतिनिधि, कोढ़ा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मौजूद थे. विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सदन मार्च पास्ट किया गया. विद्यालय के प्रांगण में छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, कविता, हिंदी, अंग्रेजी एवं उर्दू भाषण में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया. ——————————————————————- प्राणपुर में धूमधाम से मनाया गया झंडोत्तोलन प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख अमित साह, मनरेगा भवन में कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार, बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद, राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय में विधायक सह महिला मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निशा सिंह, अम्बेडकर चौक पर पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, महादलित टोला में रामेश्वर दास, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनंदन कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है