मखाना बोर्ड के मुख्यालय के लिए हर तरह से उपयुक्त है कटिहार: तारिक
मखाना बोर्ड के मुख्यालय के लिए हर तरह से उपयुक्त है कटिहार: तारिक
– सांसद ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र कटिहार सांसद तारिक अनवर ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बिहार में प्रस्तावित मखाना बोर्ड का मुख्यालय कटिहार जिला मे स्थापित करने का अनुरोध किया है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र मे कहा है कि मखाना भारत में एक महत्वपूर्ण कृषि उत्पाद है. मखाना को सुपर फूड का दर्जा प्राप्त है. इसे देखते हुए हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा एक ऐतिहासिक कदम है. सांसद ने पत्र में कहा है कि मखाना का मुख्य रूप से उत्पादन बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में किया जाता है. विशेष रूप से बिहार देश के कुल मखाना उत्पादन में 85 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है. मिथिला और सीमांचल क्षेत्र इस उत्पादन में अग्रणी है. कटिहार एवं इसके आसपास के सीमांचल क्षेत्र के जिले लगभग 62 प्रतिशत मखाना के उत्पादन के लिए उत्तरदायी हैं. पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल में, आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर मखाना, दरभंगा को आईसीएआर-रिसर्च कॉम्प्लेक्स फॉर ईस्टर्न रीजन के प्रशासनिक नियंत्रण में लाया था. पत्र के माध्यम से श्री अनवर ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि बिहार के सभी क्षेत्रों तथा देश के तमाम अन्य राज्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना व इसका मुख्यालय कटिहार में स्थापित किया जाय. सांसद ने कई तर्क दिये है. उन्होंने कहा है कि उत्तर-पूर्वी राज्यों और पश्चिम बंगाल के लिए संपर्क बिंदु कटिहार न केवल बिहार, बल्कि असम, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है. यहां मुख्यालय होने से इन राज्यों के किसानों को भी उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी. कहा, कटिहार एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है और यहां से देश के विभिन्न हिस्सों तक आसान परिवहन की सुविधा उपलब्ध है. मखाना उद्योग के विकास को बल मिलेगा. मखाना उत्पादन दोनों प्रणाली यथा तालाब और खेत में होता है. कटिहार में मुख्यालय की स्थापना से इन दोनों श्रेणियों के किसानों को तकनीकी, वैज्ञानिक, और व्यापारिक सहायता उपलब्ध होगी. इसलिए कटिहार मखाना बोर्ड के मुख्यालय के लिए हर तरह से उपयुक्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है