कटिहार- मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन की सेवा रहेगी जारी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए विशेष ट्रेन की सेवा जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:33 PM

कटिहार. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए विशेष ट्रेन की सेवा जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा वाया कटिहार होकर परिचालित होने वाली कुछ विशेष ट्रेनों की सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया गया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची साथी डे ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल 06 जुलाई से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल 09 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 05 से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या स्पेशल 07 से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 05952 न्यू तिनसुकिया एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 04 जुलाई से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 059515 एसएमवीटी बेंगलुरु न्यू तिनसुकिया स्पेशल 08 जुलाई से 04 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 09525 हापा नाहरलागुन स्पेशल 03 जुलाई से 25 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. इस दिशा में ट्रेन संख्या 09526 नाहरलागुन- हापा स्पेशल 06 जुलाई से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version