23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

katihar news : खेत जुताई कर रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में कराया गया भर्ती

कुरसेला. प्रखंड के चांयटोला बटेशपुर गांव के किसान पुत्र को बुधवार की देर रात खेत जुताई करते समय अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. युवक की पहचान चाय टोला बटेशपुर गांव निवासी अखिलेश मंडल के पुत्र सुमित कुमार मंडल के रूप में की गयी है. अपराधियों ने युवक पर दो गोली चलायी. एक गोली मिस फायर हो गयी. दूसरी गोली युवक के पीठ में लगी है, जो सीने में जाकर फंस गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रैक्टर लेकर चला गये. घटना जिला के सीमावर्ती क्षेत्र नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के चाप बहियार के खेत में घटित हुई है. युवक को गोली मारने का वाकया रात 12.30 बजे के करीब का बताया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए भागलपुर मायागंज में भर्ती कराया गया है. इस बावत घायल युवक के पिता अखिलेश मंडल ने बताया कि उसे रात एक बजे के करीब पुत्र को गोली मारने के घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद उनका पुत्र खेत से किसी तरह समीप का गांव शेरमारी रिश्तेदार के घर पहुंचा और घटना का जानकारी दिया. रिश्तेदार ने उसे चांयटोला बटेशपुर गांव पहुंचाया. परिजनों ने तत्काल घायल को उपचार के लिए भागलपुर मायागंज ले जाकर भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र ठेका पर खेत जोत करने गया था. रंगरा पुलिस थाना को घटना का जानकारी दी गयी. पुलिस ने रात में घायल युवक के परिजनों के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सुबह रंगरा व कुरसेला थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का पड़ताल किया. रंगरा पुलिस ने क्षेत्र के चाप दियारा के खेत से किसान का लिया गया ट्रैक्टर और गोली का एक खाली खोखा बरामद किया. बरामद ट्रैक्टर को देखने और घटना का जानकारी पाने के लिये आसपास गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी थी.

खतरे में है घायल युवक का जीवन

भागलपुर मायागंज में इलाजरत घायल किसान पुत्र की स्थिति गंभीर होने की जानकारी मिली थी. युवक के सीने में फंसे गोली को ऑपरेशन कर निकाला जाना था. युवक के परिजन गोली लगने के अनहोनी घटना के दुख से आहत थे. ईश्वर से युवक के जल्द ठीक होने की कामना की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, रंगरा पुलिस घायल युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर घटना के आरोपितों के गिरफ्तारी करने के लिए अग्रतर कार्रवाई करेगी.

गोली मारने व ट्रैक्टर ले जाने के घटना से दहशत

सीमावर्ती क्षेत्र के दियारा के किसानों में घटना से दहशत है. किसानों के लिए दियारा भू-भाग पर खेती करने में भय बन आया है. कटिहार, भागलपुर के सीमावर्ती दियारा के एक बड़े भू-भाग पर किसानों के खेती का जमीन है. रबी फसल के लिए किसान रात में खेत को जोतने का कार्य कर रहे हैं. किसानों को रबी फसल बुआई करने की जल्दी बनी रहती है. ताकि समय पर फसल की बुआई कर सकें.

दो भाइयों में छोटा है सुमित

चांयटोला बटेशपुर गांव के किसान अखिलेश मंडल के दो पुत्रों में सुमित कुमार मंडल छोटा पुत्र है. खेती किसानी कार्य करने सुमित परिश्रमी है. ट्रैक्टर चलाने से लेकर अन्य खेती के कार्य में वह पिता का सहयोग करता आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें