Katihar news :सीएम के संभावित भ्रमण यात्रा को लेकर कृषि विभाग ने कसी कमर
क्षेत्र निरीक्षण की तैयारी को लेकर प्रभारी डीएओ ने जारी किया पत्र
कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कटिहार भ्रमण को लेकर तैयारी को लेकर कृषि विभाग ने कमर कस ली है. प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी सह सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र सुदामा ठाकुर ने 30 नवम्बर को एक पत्र जारी करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोढा, फलका, हसनगंज, समेली, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी कोढ़ा, फलका, हसनगंज समेली एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कोढ़ा, फलका, हसनगंज एवं समेली को पत्र जारी कर बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा 29 और 30 नवम्बर को आयोजित बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री बिहार सरकार का संभावित कटिहार यात्रा में भ्रमण के लिए प्रस्तावित काेढ़ा प्रखंड के पंचायतों में रामपुर, फुलवड़िया, खेरिया, भटवाड़ा, फलका प्रखंड के हथवाड़ा, हसनगंज प्रखंड के बलुआ एवं समेली प्रखंड के छाेहार पंचायतों में भ्रमण किया जाना है. इसको ध्यान में रखते हुए उक्त पंचायतों में भ्रमण कर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का विवरण पंचायत सरकार भवन के रूटचार्ट के साथ चाैबीस घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है