10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : विवादित जमीन पर गोलीबारी मामले में सात लोगों पर नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान घटना स्थल पर कर रहे कैंप

कटिहार. जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडा गांव स्थित 3.20 एकड़ विवादित जमीन पर आदिवासियों के कब्जा के दौरान हुए खूनी संघर्ष मामले में आदिवासियों की ओर से सात लोगों के विरुद्ध नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से देर शाम तक आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी. घटना के दूसरे दिन विवादित स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती की गयी है. पुलिस-प्रशासन घटना के बाद पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी और लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही है. मामले में ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक कर मामले को शांत करने का भी प्रयास किया है. इस बीच प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पूरे दिन छापेमारी अभियान क्षेत्र में चलाती रही. गिरफ्तारी के भय से अधिकांश लोग गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. घटना में जो लोग शामिल भी नहीं थे वे भी गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे है. लोगों को भय है कि उन्हें गिरफ्तार कर मामले में कहीं घसीट नहीं दिया जाय. मिली जानकारी के अनुसार, पिंडा गांव निवासी महेंद्र उरांव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि उन्हें डीसीएलआर से 3.20 एकड़ जमीन की डिग्री प्राप्त है. उस जमीन को जोत आबाद करने जा रहे थे. इसी दौरान गोविंद सिंह पिता स्व बैजनाथ सिंह ने गाली-गलोज कर गोली चलायी. इसमें बैजनाथ उरांव 65 वर्ष बोरोपारा सिक्कट सेमापुर निवासी हमारे यहां घूमने आये थे, जिन्हें गोली लग गयी. जिन्हें अस्पताल ले जाने दौरान मौत हो गयी. गौतम सिंह पिता स्व बैजनाथ सिंह ने भी गोली चलायी. जिसमें जमुना उरांव 30 वर्ष पिता भोला उरांव को गोली लगी है. जो गंभीर रूप से घायल है. उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. मामले में चंदन कुमार सिंह, मंगल कुमार सिंह दोनों पिता गोविंद सिंह पर गोली व बम चलाने का आरोप लगाया गया है. जिसमें एक महिला के घायल हाने की बात कहीं गयी है. प्रवीण सिंह, पिता राणा सिंह बलुआ निवासीसहित दो अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके अलाव अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान में जुट गयी है.

पिंडा में हुए घटना के बाद रात्रि से ही दंडाधिकारी के साथ पुलिस ने लगाया कैंप

कटिहार. थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की घटना को लेकर मनसाही पुलिस लगातार गस्ती कर रही है. जिसको लेकर मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व की अंचल निरीक्षक अमरदीप कुमार को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारी व बलों को तैनात किया गया है. पुलिस के अन्य विभाग द्वारा भी आगे किसी प्रकार का घटना न हो इसको लेकर लगातार नजर बनाए हुए है. घटना में गोली लगने से एक की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल है. वहीं एक महिला झुनू रानी सिंह को तीर से वार कर घायल कर दिया था. जबकि 3.एकड़ 20 डिसमिल जमीन की जमाबंदी जितेंद्र चक्रवर्ती के नाम से दर्ज था. फिलहाल गोविंद सिंह, माला देवी, मीरा देवी, कल्पना रानी सिंह, मोसोमात मीरा देवी, मसोमात सपना देवी, चंदन सिंह, मंगल सिंह सहित अन्य लोगों के नाम से जमाबंदी चल रहा है. इसी बीच पूर्व में हुए विवाद के कारण कटिहार डीसीएलआर द्वारा गलत डिसीजन देने के के कारण विवाद इतनी बढ़ गयी. लोगों को जान गंवानी पड़ गयी. अभी मामला कोर्ट में लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें