कटिहार में छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक छात्र जख्मी, डीएस कॉलेज हॉस्टल का मामला…

Katihar News: बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. गोली लगने से एक छात्र जख्मी हो गया है, जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

By Abhinandan Pandey | August 29, 2024 11:01 AM
an image

Katihar News: बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. गोली लगने से एक छात्र जख्मी हो गया है, जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. घटना नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज के हॉस्टल की बताई जा रही है.

एसपी का कहना है कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल हालात नियंत्रण में है, मामले को शांत कराया गया है. पुलिस ने सभी छात्रों से एहतियात बरतने और शांति रखने की अपील की है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: नवादा में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक को बचाने के प्रयास में दूसरा डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…

पैसे की लेनदेन को लेकर छात्रों के दो पक्ष आपस में भिड़े

जानकारी के अनुसार डीएस कॉलेज के हॉस्टल में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई. बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. जिसके बाद गोली विशाल झा नामक युवक के गर्दन के पास लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी छात्र को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया है. हॉस्टल में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Also Read: भोजपुर में पानी से भरे गड्ढे में ग्रामीणों ने देखा मगरमच्छ, पूरे इलाके में दहशत का माहौल…

बाहर से आए लोगों ने छात्र पर चलाई गोली

यह घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. एसपी का कहना है कि आपसी विवाद और पैसे की लेनदेन को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इसी क्रम में एक पक्ष के कुछ लोग बाहर से आए और दूसरे पक्ष के छात्र पर गोली चला दी. जिससे छात्र विशाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर छात्र और बाहरी लोग फरार हो गए. गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

चंपाई सोरेन का JMM के सभी पदों से इस्तीफा, 30 अगस्त को ज्वाइन करेंगे बीजेपी

Exit mobile version