6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: हादसे को निमंत्रण दे रहा कुरसेला का कोसी पुल, जानिए स्पैन रेलिंग में क्या आयी समस्या?

Bihar News: कटिहार के कुरसेला में कोसी पुल हादसे को निमंत्रण दे रहा है. पुल के स्पैन रेलिंग का हिस्सा अलग हो चुका है. पहले भी पुल पर कई हादसे हो चुके हैं. जानिए क्या है मामला...

Bihar News: कटिहार जिले के कुरसेला में एनएच 31 पर कोसी सड़क पुल के स्पैन रेलिंग का भाग अलग हो चुका है और खतरा का संकेत दे रहा है. समय रहते मरम्मत कार्य नहीं होने पर सड़क पुल पर हादसा घटित होने की संभावना है. सड़क पुल पर सुरक्षा के लिए बनाया गया रेलिंग का एक भाग जोड़ से अलग हो चुका है. माना जा रहा कि वाहनों का धक्का लगने से रेलिंग का भाग क्षतिग्रस्त हुआ है. इन स्थितियों में सभांवना है कि रेलिंग में करारा ठोकर लगने पर टूट कर निचे गिर सकता है. ऐसे में सड़क पुल से गुजरने वाले वाहन हादसे का शिकार हो सकते हैं.

क्यों जरूरी है सड़क पुल के स्पैन रेलिंग का मजबूत होना?

कोसी सड़क पुल पर वाहनों के परिचालन का दबाव बना रहता है. पुल पर आये दिन जाम लगने की स्थिति बनी रहती है. सड़क पुल की चौड़ाई कम होने से आवागमन करने की कठिनाई होती है. जानकारी अनुसार, सड़क पुल की मरम्मत के बाद सुरक्षा के लिए दोनों सिरे के किनारे नया मजबूत रेलिंग बनाया गया है. मजबूत रेलिंग के बनाये जाने से सड़क पुल से चलने वालों को सुरक्षा मिलती है. खास कर पैदल राहगीरों को असुरक्षा से बचाव करता है.

ALSO READ: Bihar Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बिहार में बढ़ेगी ठंड, भागलपुर-मुंगेर में जानिए कैसा रहेगा मौसम

अनेकों वाहन अबतक नियंत्रण खोकर पुल से नीचे नदी में गिर चुके

वाहनों के धमक से बचाव में पुल किनारे जाकर सुरक्षित होने में रेलिंग मददगार बनता है. इसपर गुजरने वाले वाहनों को पुल का रेलिंग खतरे से बचाता है. कोसी सड़क पुल पर रेलिंग की अहमियत सुरक्षा मायनों में अहम है. असावधानी में यहां दुर्घटना भी हो सकती है. बता दें कि बीते दो दशकों के बीच अनेकों वाहन नियंत्रण खोकर पुल से नीचे नदी में गिर चुके हैं. कुरसेला कोसी सड़क पुल पर परिचालन सुरक्षा के लिए रेलिंग का मजबूत होना आवश्यक समझा जाता है.

पूर्वोत्तर के सात राज्यों को जोड़ने वाला है पुल

नेशनल हाइवे का कोसी नदी पर बना सड़क पुल पूर्वोत्तर के सात राज्यों को जोड़ने वाला अहम पुल है. पुल निर्माण के बाद इस पुल पर आवागमन अनवरत चलता आ रहा है. प्रतिदिन देश के राज्यों का परिचालन करने वाला हजारों वाहन इस सड़क से गुजरने का कार्य करता है. देश के सामरिक व्यवसायिक दृष्टि से यातायात के लिए यह पुल बेहद महत्वपूर्ण है. जिसके लिए पुल सुरक्षा का मजबूत होना जरूरी समझा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें