कटिहार मे पुलिस ने छापेमारी कर 611 लीटर शराब किया बरामद, 24 लीटर शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार

कटिहार मे पूर्ण शराब बंदी को लेकर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद टीम ने जिला पुलिस एवं एंटी लिकर दस्ता के साथ सघन छापेमारी कर 111 लीटर चुलाई शराब एवं पांच सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 9:54 AM

कटिहार मे पूर्ण शराब बंदी को लेकर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद टीम ने जिला पुलिस एवं एंटी लिकर दस्ता के साथ सघन छापेमारी कर 111 लीटर चुलाई शराब एवं पांच सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद बल एवं एंटी लिकर दस्ता एवं फलका थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के पकड़िया, दो गच्छी, भोगलिया, श्री कोल, खाना घाट, मंगोल पट्टी, बकसीदी में छापेमारी की.

छापेमारी में दोगच्दी से 100 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं 42 लीटर चुलाई शराब बरामद कर दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अवर निरीक्षक राजकुमार ने कदवा थाना क्षेत्र के कमरू एवं झौआ में छापेमारी कर कमरू से 150 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं झौआ से 250 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया है. उत्पाद अवर निरीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद बल ने शहर के सिंगल टोला, मनिहारी रेलवे स्टेशन, इमरजेंसी कॉलोनी, भगवान चौक, छींटा बाड़ी में छापेमारी की. जिस क्रम में सिंगल टोला से 69 लीटर देशी शराब बरामद किया है. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि उत्पाद टीम, जिला पुलिस व एंटी लिकर दस्ता के साथ की गयी छापेमारी में 611 लीटर शराब बरामद किया गया है. जिसमें अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया है.

24 लीटर शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार

फलका थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर दरोगा अजित कुमार राय के छापेमारी कर चौबीस लीटर देशी शराब के साथ दो महिला शराब बिक्रेता को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि धोबिनिया टोला फलका में एक महिला शराब बेच रही है. सूचना पर गश्ती पुलिस ने जब उस गांव में छापेमारी की तो एक महिला प्लास्टिक का गैलन ले कर भागने लगी. महिला बल से उसे पकड़ लिया गया. नाम पूछने पर अपना नाम सोमिया देवी साक़ीन धोबनिया टोला फलका बताया गैलन खोलने पर छह लीटर देशी शराब पाया गया.

वहीं जब पुलिस दो गछी टोला मुसहरी फुलडोभी फलका पहुंचे तो देखे की एक महिला गेलन लेकर भाग रही है. उसे महिला बल के द्वारा पकड़ लिया गया गया. नाम पूछने पर अपना नाम चमेली देवी साक़ीन दो गच्छी टोला बताया. जब गैलन खोले तो शराब की बू आयी. गैलन में लगभग 18 लीटर शराब बरामद हुई. सभी बरामद शराब का जब्ती सूची बना दिया गया. दोनों गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version