12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

katihar news : देश व्यापी सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं पर मैराथन विचार विमर्श

वन पेंशन वन नेशन नीति पर खुल कर बोले एआइआरफुक्टों के महासचिव

कटिहार. कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जफरबाग सिरसा के तीसरी मंजिल के सभागार में ऑल इंडिया सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की क्षेत्रीय बैठक गुरुवार को हुई. इसका उद्घाटन पीयू के वर्तमान प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति डॉ पवन कुमार झा, एआइआरफुक्टो के महासचिव डॉ प्रो जेएन शुक्ला, बीएनएमयू के पूर्व कुलपति आनंद कुमार, केटीटीसी के सचिव ई शाहनवाज जफर, प्राचार्य डॉ बहारूद्दीन व अन्य ने दीप जलाकर किया. अध्यक्षता एआइआरफुक्टो के महासचिव डॉ जेएन शुक्ला ने की. बैठक में देश व्यापी सेवानिवृत्त शिक्षकाें की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रत्येक विवि के प्रतिनिधिओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से महासचिव को अवगत कराया. मुख्य रूप से वन पेंशन वन नेशन की नीति पर खूब चर्चा हुई. इसके अलावा नयी शिक्षा नीति के कमजोरियों के साथ स्थानीय विवि के समस्याओं के निराकरण के महासचिव को अवगत कराया गया. जिस पर संघ के महासचिव ने सभी समस्याओं को केन्द्र सरकार से अवगत करा समाधान का आश्वासन दिया. पूर्णिया विवि के वर्तमान प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति डॉ पवन कुमार झा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को कारगर कदम उठाने की बात कही. साथ ही सभी समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने सेवानिवृत शिक्षकों के बकाये भुगतान के सम्बंध में भी आश्वासन दिया. मौके पर एआइआरफुक्टो के पेटाेर्न एके वर्मन, संतोष कुमार, एआईआरफुक्टो कोषाध्यक्ष सदानंद भट्टाचार्य, बीएनएमयू के पूर्व कुलपति आनंद कुमार, पुरटा के संरक्षण भी उपस्थित थे. पूणिया विवि सेवानिवृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार साह, सचिव डॉ चन्द्रकांत यादव, कोषाध्यक्ष सिकंदर यादव, क्षेत्रीय सचिव डॉ चंदना झा के साथ साथ पूर्णिया विवि के डॉ गौरीकांत झा, शब्बीर हुसैन, सुधीर कुमार, डॉ सुरेन्द्र नारायण यादव, डॉ जगदीशचन्द्र, डॉ एसके सुमन, मुंगेर विवि के डॉ प्रकाश कुमार, रामनारायण शर्मा, पाटलीपुत्रा विवि के डॉ राकेशनाथ चौबे, बीएनएमयू से डॉ सुनील कुमार, डॉ पीयूष, डॉ देवानंद साह आदि ने अपने अपने विचारों को पटल पर रखा. जबकि बैठक् की सफलता को लेकर कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षकों में डॉ कासिम अहमद, डॉ अमित कुमार, सिस्टम इंजीनियर अमजद इमाम, कुमार रत्नदीप के साथ अन्य शिक्षक व कर्मचारियाें ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें