Katihar news : रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव में दूसरे दिन 88.52 प्रतिशत हुआ मतदान
12 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का किया प्रयोग
कटिहार. रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव गुरुवार को दूसरे दिन संपन्न हो गया. जिसमें तकरीबन 12113 मतदाताओं ने अपनी मत का प्रयोग किया. ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर आरपीएफ तैनात थे. कटिहार में सात मतदान केंद्र बनाये गये थे. चुनाव के दूसरे दिन मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कटिहार में सात मतदान केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से ही चुनाव प्रारंभ हो गया. दूसरे दिन मतदान का प्रतिशत ग्राफ थोड़ा धीमा रहा. संध्या 6:00 बजे तक मतदाताओं ने मतदान किया. ट्रेड यूनियन के चुनाव के पहले दिन 56 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि दूसरे दिन गुरुवार को 32.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि शुक्रवार को मतदान होना शेष है. इधर, मतदान को लेकर रेलवे क्षेत्र में काफी गहमा गहमी दिखी. तीन ट्रेड यूनियन एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन, एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन, भारतीय मजदूर संघ चुनाव को लेकर अपने पक्ष में वोट कराने में जुटे रहे.
13684 मतदानकर्मी में तकरीबन 12113 मतदाता ने किया मतदान
ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर कटिहार रेल मंडल में कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जिसमें कुल 13684 मतदाता शामिल हैं. इसमें तकरीबन 12113 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान शुक्रवार तक होनी है तथा मतगणना 12 दिसंबर को होना है. अधिक वोट लाने वाले दो ट्रेड यूनियन का चुनाव होना है.कहते हैं सीनियर डीपीओ
कटिहार रेल मंडल के तीस मतदान केंद्र में गुरुवार को दूसरे दिन कुल 88.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. शुक्रवार को मतदान होनी है. जिसमें रनिंग स्टाफ वोट करेंगे. वोट का प्रतिशत 90 से 92 प्रतिशत होने की संभावना है.अंजनी प्रसाद सिन्हा, सीनियर डीपीओ कटिहार रेल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है