15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : बीज वितरण में शिथिलता बरतने के आरोप में मनसाही बीएओ को शोकॉज

जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने मनसाही प्रखंड कृषि पदाधिकारी से रबी वर्ष 2024-25 विभिन्न फसलों के बीज वितरण में शिथिलता बरतने के आरोप में शोकॉज किया है

कटिहार. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने मनसाही प्रखंड कृषि पदाधिकारी से रबी वर्ष 2024-25 विभिन्न फसलों के बीज वितरण में शिथिलता बरतने के आरोप में शोकॉज किया है. 29 नवम्बर को जारी पत्र में बताया कि रबी 2024-25 में विभिन्न फसलों का बीज वितरण के लिए लक्ष्य के अनुरूप प्रखंडों में बीज उपलब्ध कराया गया है. समीक्षा के बाद यह पाया गया कि हरा मटर प्रोत्साहन योजना, बीजग्राम गेहूं, मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार गेहूं योजना में अभी तक वितरण शून्य है. साथ ही अन्य योजनाओं में भी बीज वितरण की प्रगति काफी असंतोषप्रद है. विदित हो कि मुख्यालय द्वारा बार बार व्हाटसएप ग्रुप पर बीज वितरण में तेजी लाने के लिए सूचना दिया गया. बीज वितरण नहीं होने की स्थिति में संबंधित कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निदेशित किया गया था. बावजूद इनके द्वारा बीज वितरण में शिथिलता बरती गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनसाही की मिलीभगत से योजनाओं को विफल करने की मंशापरिलक्षित होती है. इसलिए लक्ष्य के अनुरूप चौबीस घंटे के अंदर बीज वितरण करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है कि किन परिस्थिति में बीज वितरण में शिथिलता बरती जा रही है. अन्यथा इनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें