सीएम के सौगात के लिए कटिहार वासियों को करना होगा इंतजार

उद्घाटन व शिलान्यास अधर में लटक गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:55 PM

कटिहार. विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम रद्द होने के बाद उद्घाटन व शिलान्यास अधर में लटक गया. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कटिहार में करीब 300 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देने वाले थे. गुरुवार को हेलीकॉप्टर से शहर के बीएमपी सात के मैदान में उतरना तय था. बीएमपी मैदान में हेलीपैड निर्माण को अंतिम रूप दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, बीएमपी सात मैदान से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बरारी के जदयू विधायक विजय कुमार सिंह के आवास पर अल्पाहार करने के बाद सीएम मिरचाईबाड़ी में नव निर्मित जिला अतिथि गृह का उद्घाटन करते. जिला अतिथि गृह के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हाजीपुर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवनिर्मित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का लोकार्पण करने वाले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला आइटीआइ कैंपस से सीएम सहायक थाना के नव निर्मित भवन सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने का कार्यक्रम तय था. यहां के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से बरारी के बीएम कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम विस्थापित परिवारों को बासगीत पर्चा बांटने का कार्यक्रम तय था. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी थी. कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधि व जदयू- भाजपा नेताओं का आना-जाना लगा हुआ था. बुधवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम महिला आइटीआइ कैंपस व अन्य स्थानों पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया था. अधिकारियों ने कई आवश्यक निर्देश भी दिया. पर सब तैयारियां धरी की धरी रह गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version