13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत योजना से कटिहार स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में किया जायेगा विकसित : डीआरएम

कटिहार रेल मंडल के मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने दी इसकी जानकारी

कटिहार स्टेशन को विकसित कर मल्टी मॉडल के रूप में अपग्रेड किया जायेगा. वर्ष 2026 तक कटिहार स्टेशन को शहर के मेंनसिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना पर वर्ष 2025 से कार्य चालू किये जाने की संभावना है. जिसे वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जायेगा. करीब सौ करोड़ की लागत से कटिहार स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तर्ज पर अपग्रेड किया जायेगा. कटिहार रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत कटिहार स्टेशन के कायाकल्प को लेकर अपना अप्रूवल भी दे दिया है. इसकी जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कटिहार डिवीजन से भेजे गये इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड के द्वारा मंजूरी मिल गई है.

कटिहार रेलवे स्टेशन को दिया जायेगा बेहतर लुक

अमृत भारत योजना के तहत कटिहार रेलवे स्टेशन को स्थानीय तर्ज पर बेहतरीन लुक दिया जायेगा. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के दोनों दिशाओं में रेलवे पार्किंग तथा स्टेशन पर आने जाने के लिए एप्रोच पथ, वेटिंग रूम की संख्या में वृद्धि, प्लेटफार्म की संख्या में बढ़ोतरी, पुराने रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, प्लेटफार्म, लिफ्ट तथा स्वचालित सीढ़ी में बढ़ोतरी तथा आवश्यकता पड़ने पर फुट ओवर ब्रिज की संख्या में भी बढ़ोतरी की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कई विशेष सुविधाओं से कटिहार स्टेशन को लैस किया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि वर्कलोड मिलते ही जल्द इस पर कार्य शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें