प्रभात पड़ताल: स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन में कटिहार ने लगायी छलांग
प्रभात पड़ताल: स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन में कटिहार ने लगायी छलांग
– स्टेट रैंकिंग में हासिल किया पांचवां स्थान कटिहार विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम संचालित है. आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत की तीन योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. इस बार खासकर स्वयं सहायता भत्ता योजना की रैंकिंग में व्यापक सुधार हुई है. इस योजना के क्रियान्वयन में छलांग लगाते हुए कटिहार जिला राज्य भर में पांचवां स्थान पर पहुंच गया है. राज्य सरकार की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के नवंबर माह की स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट जारी की गयी है. जिसमें स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन में कटिहार को पांचवां स्थान पर रखा गया है. जबकि अक्टूबर महीने में छठा स्थान पर था. माना जा रहा है कि आने वाले महीने में और भी सुधार होगी. बताया जाता है कि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक अमरजीत कुमार अपनी पूरी टीम के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत है. साथ ही इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर पिछले कुछ महीनों से जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी ने दिलचस्पी ली है. लगातार वह समीक्षा करके आवश्यक निर्देश भी दे रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीने में इन योजनाओं की रैंकिंग में और भी सुधार होगी तथा कटिहार के युवाओं को लाभ मिलेगा. लक्ष्य 82924 के विरुद्ध 11147 को मिला लाभ मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन में और भी सुधार होगी. नवंबर 2024 के स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट में कटिहार जिला इस योजना के क्रियान्वयन में पांचवां स्थान पर है. इस रिपोर्ट के मुताबिक गत वित्तीय वर्ष व 2024-25 में कुल 89589 युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया. इसके विरुद्ध 11147 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना से जोड़ा गया. इस रिपोर्ट के मुताबिक योजना का लाभ के लिए कुल 13675 बेरोजगार युवाओं ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आवेदन किया. कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना के द्वारा इसमें से 11844 आवेदन को स्वीकृत किया गया. जबकि 1828 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. केवाईपी में 46460 युवाओं ने प्राप्त किया प्रशिक्षण आर्थिक हल युवाओं को बल योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम भी संचालित किए जाते है. इसके तहत कई ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. सितंबर 2022 की स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक कुशल युवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में कटिहार ने लंबी छलांग लगाते हुए राज्य भर में चौथा स्थान हासिल किया है. चालू वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 के सितंबर 2022 के रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्य के विरूद्ध 63.8 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुआ है. यानी कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 118450 युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना था. इसके विरुद्ध सितंबर तक 104378 आवेदन प्राप्त हुआ. प्राप्त आवेदन के आलोक में सहायक प्रबंधक डीआरसीसी की ओर से 103928 आवेदन को स्वीकृत किया गया. जबकि 449 आवेदन को सूचित किया गया. केवाईपी पोर्टल पर 103584 आवेदन को हस्तांतरित किया गया. इसमें से 46460 युवाओं को अबतक प्रशिक्षण दिया गया है. कहते है प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक अमरजीत कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन में शोध सुधार हुआ है. आने वाले महीने में इस योजना में और भी सुधार होगी. साथ ही यह कोशिश है कि जल्द ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कुशल युवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में कटिहार बेहतर रैंकिंग प्राप्त करें. इस दिशा में पहल की जा रही है तथा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है