कटिहार. विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम संचालित है. आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत की तीन योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. इस बार खासकर स्वयं सहायता भत्ता योजना की रैंकिंग में व्यापक सुधार हुई है. इस योजना के क्रियान्वयन में छलांग लगाते हुए कटिहार जिला राज्य भर में छठे स्थान पर पहुंच गयी है. बताया जाता है कि किशनगंज से ट्रांसफर होकर कटिहार आये जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक अमरजीत कुमार अपनी पूरी टीम के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत है. साथ ही इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर पिछले कुछ महीनों से जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी आदि अधिकारियों ने दिलचस्पी ली है. लगातार वह समीक्षा करके आवश्यक निर्देश भी दे रही है. यही वजह है कि इन योजनाओं की रैंकिंग में सुधार हुई है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2015 में जब अपनी तीसरी पारी की शुरुआत की थी. तब सात निश्चय योजना उसके प्रमुख एजेंडे में शामिल रहा है. स्वयं सहायता भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य है कि 12 वीं पास वैसे छात्र छात्राएं जो पढ़ाई छोड़ कर किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तथा परीक्षा देने या साक्षात्कार देने के लिए बाहर जाना पड़ता है. उन्हें 1000 रुपया प्रतिमाह अधिकतम दो साल तक भत्ता के रूप में दिया जाता है.
10575 युवा को मिल रहा है भत्ता
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन में थोड़ी सुधार की जरूरत है. सरकारी आंकड़े भी यही बता रहे है. अक्तूबर 2024 के स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट में कटिहार जिला इस योजना के क्रियान्वयन में छठा स्थान पर है. इस रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष तक कुल 89589 युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया. इसके विरुद्ध मात्र 10575 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना से जोड़ा गया. इस रिपोर्ट पर भरोसा करें तो योजना का लाभ के लिए कुल 13639 बेरोजगार युवाओं ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आवेदन किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना के द्वारा इसमें से 11708 आवेदन को स्वीकृत किया गया. जबकि 1828 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया.
केवाईपी में 103325 युवा पंजीकृत
आर्थिक हल युवाओं को बल योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम भी संचालित किये जाते है. इसके तहत निर्धारित ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. अक्तूबर 2024 की स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक कुशल युवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में कटिहार ने छलांग लगाते हुए राज्य भर में छठा स्थान हासिल किया है. चालू वित्तीय वर्ष यानी 2024-25 के अक्तूबर माह के रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुआ है. यानी कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 118450 युवाओं को निर्धारित ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना था. इसके विरुद्ध अक्तूबर 2024 तक 104104 आवेदन प्राप्त हुआ. प्राप्त आवेदन के आलोक में सहायक प्रबंधक डीआरसीसी की ओर से 103654 आवेदन को स्वीकृत किया गया. जबकि 449 आवेदन को सूचित किया गया. इसमें से 103325 आवेदन को केवाईपी पोर्टल पर हस्तांतरित किया गया है. जबकि 45323 युवाओं को निर्धारित ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया है.
कहते हैं प्रबंधकजिला निबंधन व परामर्श केंद्र के प्रबंधक अमरजीत कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम व अन्य योजना के क्रियान्वयन में सुधार हो रहा है. साथ ही यह कोशिश है कि जल्द ही स्वयं सहायता भत्ता योजना की तरह कुशल युवा कार्यक्रम व बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन में कटिहार बेहतर रैंकिंग प्राप्त करें. इस दिशा में पहल की जा रही है तथा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है