12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी और कलह ने ली चार बच्चों की मां की जान, कटिहार में हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Katihar Tragedy: बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या-12 स्थित राजधानी गांव में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई.

Katihar Tragedy: बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या-12 स्थित राजधानी गांव में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. पारिवारिक विवाद के बाद 28 वर्षीय महिला पुतुल देवी ने पड़ोस के एक बंद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका जयनंद राम की पत्नी थी और चार बच्चों की मां थी.

घटना का विवरण

सोमवार की रात पुतुल देवी और उनके पति जयनंद राम के बीच खाना बनाने को लेकर नोकझोंक हुई थी. यह बहस इतनी बढ़ गई कि पूरा परिवार भूखे पेट सोने पर मजबूर हो गया. मंगलवार की सुबह पुतुल ने अपने दैनिक कार्य पूरे किए. दोपहर में जब उनका बेटा सोकर उठा, तो पुतुल घर में नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद देर शाम पड़ोस के एक बंद कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने 112 नंबर पर दी. फलका थाना के पुअनि शदाब सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतिका के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है और घटना का स्पष्ट कारण भी सामने नहीं आया है.

आर्थिक तंगी और प्रेम विवाह का पहलू

ग्रामीणों ने बताया कि पुतुल देवी ने प्रेम विवाह किया था और उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी. पारिवारिक विवाद और गरीबी से जूझते हुए चार बच्चों की देखभाल करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. घटना के बाद उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

हत्या की आशंका

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दबे शब्दों में हत्या की आशंका भी जताई है. कुछ लोग इसे साजिश का नतीजा मान रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी. कटिहार के फलका थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि अब तक मृतिका के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश, इसे लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन

ग्रामीणों की मांग

स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस घटना की गहराई से जांच करने की मांग की है. उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी के बीच हुई इस घटना को हत्या और आत्महत्या के सभी पहलुओं से जांचा जाना चाहिए. पुलिस सभी संभावनाओं पर गौर कर रही है. यह देखना होगा कि यह घटना पारिवारिक कलह का नतीजा है, आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या है, या फिर इसमें किसी साजिश का हाथ है. मामले की सच्चाई जल्द सामने आने की उम्मीद है.

बिहार की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें