कटिहार की 25 सदस्यीय ताइक्वांडो टीम मोतिहारी के लिए रवाना
फोर्थ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखायेंगे जज्बा
कटिहार. चतुर्थ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कटिहार ताइक्वांडो की 25 सदस्यीय टीम गुरुवार की देर रात आम्रपाली ट्रेन से मोतिहारी के लिए रवाना हो गयी. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महासचिव शैलेन्द्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि कटिहार जिला ताइक्वांडो टीम की 25 सदस्यीय खिलाड़ियों व कोच तथा मैनेजर के नामों की घोषणा पूर्व में ही कर दी गयी थी. चयनित 21 खिलाड़ियों सहित चार तकनीकी पदाधिकारी फोर्थ बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में भाग लेेंगे. कटिहार जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता 14 से 16 जून 2024 को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में होना है. कटिहार की टीम 14 जून की सुबह रिपोर्ट करेगी. मोतिहारी के लिए रवाना होने वाले खिलाड़ियों में विकास सिंघम, सिमरन कुमारी, राज अमन, क्यादू मंडल गुप्ता, ज्ञान देव, कुसुम कुमारी, हीरा कुमार, अरमान, उद्भव कुमार, दिव्यम कुमार, निदान कुमार चौधरी, हर्षित कश्यप, आयुष राज, अंजलि रमन, सोनाक्षी कुमारी, आदया कुमारी, अंजलि कुमारी, राज नन्दनी, कुसुम, ज्ञानदीप, विकास कुमार शामिल है. कटिहार जिला ताइक्वांडो टीम मैनेजर के रूप में शिवशंकर झा ( ब्लैक बेल्ट 2 डान सह राष्ट्रीय रेफरी), मकसूद आलम ( ब्लैक बेल्ट 1 डान) तथा कोच के रूप में ललन कुमार ( ब्लैक बेल्ट 1 डान सह राष्ट्रीय रेफरी) राहुल कुमार दास ( ब्लैक बेल्ट 1 डान सह राष्ट्रीय रेफरी) शामिल है. दल के साथ तकनीकी पदाधिकारी के रूप में श्रेष्ठ राज (ब्लैक बेल्ट 1 डान सह राष्ट्रीय रेफरी) रवाना हुए. संघ के महासचिव शैलेन्द्र सिन्हा ने बताया कि फाेर्थ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कटक ( उडिशा) में 28 से 30 जून 2024 को होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है