Bihar News: ओडीओपी भारत सरकार नई दिल्ली वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से दो सदस्यीय टीम कटिहार पहुंची. सोमवार को दो सदस्यीय टीम में दीपक अवस्थी, नरेंद्र वैहरा के साथ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सोनाली शीतल के आदेश पर दो कर्मियों में एमएसएमई मित्र संजीव कुमार, ओशो रजनीश ने सिरसा स्थित आत्मा जनित हस्तशिल्प समूह द्वारा बनाये गये हैंडीक्राफ्ट के ऊपर एक शार्ट फिल्म बनायी. जूट के रेशे से बनाये गये योगा मैट, जूट का बैग, जूट की राखी, शिखा के साथ कई तरह के खिलौनों को बारीकी से जांच कर इन सभी सामानों को शूट कर एक डॉक्यूमेंट्री बनायी गयी. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक निदेशक शष्य सुदामा ठाकुर, उपपरियोजना निदेशक एसके झा, नारायण मोहली समेत अन्य ने जूट से बनी हैंडीक्राफ्ट की सराहना की.
Bihar News: मेहनत से मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
जिलाकृषि पदाधिकारी राजेन्द्र वर्मा ने जूट से बनी कई तरह के सामानों की सराहना की. कहा कि प्रशिक्षुओं की मेहनत एक दिन अवश्य रंग लायेगी. इसको लेकर बाजार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आये दो सदस्यीय टीम में दीपक अवस्थी, नरेंद्र वैहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि वे ओडीओपी एक जिला एक उत्पादन मुहिम के तहत दिल्ली की ओर से आये हैं. कटिहार जिले के जूट से बननेवाले हैंडीक्राफ्ट से बनने वाले उत्पादों के संबंध में एक डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म बनाये आये हैं. कटिहार का जूट ओडीओपी में शामिल किया गया है. जूट से बनने वाले उद्योग व उद्यमियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. फिल्म को वो लोग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत इन्वेस्ट इंडिया को सुपुर्द करेंगे. जूट से जुड़े उद्यमियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद जगी है. दिल्ली से आयी टीम द्वारा समूहों जूट से बनी सामग्रियों की सराहना की गयी. उनलोगों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर कटिहार में हैं. दूसरे दिन दूसरे जगह प्राणपुर में शूट किये जाने की जानकारी दी. इस मौके पर दलन पूरब पंचायत के मुखिया नईमूल हक, सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर, रविशंकर श्रवणे, पंकज कुमार निराला, काजल देवी, अनिता, संजय चौधरी, अनिल सिंह, रंजीत महलदार सहित अन्य मौजूद थे.
Bihar News: दो घंटे के बाद दूसरे केंद्र पर टीम ने बनायी शार्ट फिल्म
एक जिला एक उत्पाद मुहिम के तहत दिल्ली से आयी दो सदस्यीय टीम के सदस्यों दीपक अवस्थी, नरेंद्र वैहरा ने दूसरे केंद्र सिरसा चौधरी टोला पहुंच कर जूट से बनने वाली पेय पदार्थ को लेकर भी एक शार्ट फिल्म बनायी. जहां जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक शष्य निदेशक सुदामा ठाकुर, उपपिरयोजना निदेशक एसके झा मौजूद थे. इस मौके पर दिल्ली से आयी टीम के सदस्यों ने जूट की पत्तियों से बनी जूट पेय पदार्थ की सराहना की. जिले के जूट किसानों द्वारा जूट की पत्ती से चाय बनाया जा रहा है. यह एक नयी तरह की नवाचार है. आगे बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करने से किसानों व आमलोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. इस दौरान जूट किसान रविशंकर श्रवणे द्वारा जूट की पत्ती से बनी जूट की पेयपदार्थ सभी को पिलाया गया. जिलाकृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने इसकी सराहना की. साथ ही इसको एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.