वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में कटिहार के नेशनल मखाना उद्योग को मिला स्टॉल
वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड स्थित नेशनल मखाना उद्योग को एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत विशेष रूप से स्टॉल प्रदान किया गया.
कोढ़ा. भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा 19 से 22 सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड स्थित नेशनल मखाना उद्योग को एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत विशेष रूप से स्टॉल प्रदान किया गया. इस आयोजन में मखाना उद्योग को एक महत्वपूर्ण मंच मिला है. जहां उनके उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है. दूरभाष पर नेशनल मखाना उद्योग के संस्थापक गुलफराज ने कहा मोदी ब्रांड मखाना को इस एग्जिबिशन में प्रस्तुत करना हमारे लिए गर्व की बात है. इस मंच पर हमें अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला है. मोदी ब्रांड मखाना न केवल भारत में बल्कि विश्व भर में अपनी गुणवत्ता और पौष्टिकता के लिए प्रसिद्ध हो रहा है. वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 इस वैश्विक पहचान को और मजबूती प्रदान करेगा. इस एग्जिबिशन में 90 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. जिससे भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है. नेशनल मखाना उद्योग के निदेशक विकास गुप्ता ने कहा यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में हमें शामिल होने का मौका मिला है. हमारे स्टॉल का अवलोकन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी किया. जिससे हमें और अधिक प्रेरणा मिली है. क्योंकि उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मोदी मखाना की जमकर प्रशंसा की है. जबकि इस कार्यक्रम में लगाया गया स्टॉल का अवलोकन कटिहार के पूर्व डीएम वर्तमान संयुक्त सचिव उद्योग विभाग रवि प्रकाश के द्वारा भी किया गया है. इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक प्रतिनिधियों से मिलने और नये व्यापारिक अवसरों को समझने का अवसर मिल रहा है. नेशनल मखाना उद्योग की टीम इस आयोजन में अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्हें विश्वास है कि इस आयोजन से उनके उत्पादों की मांग और भी बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है