15.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार की सिमरन ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान

कटिहार की सिमरन ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान

27 से 30 जनवरी तक हैदराबाद में 40वीं राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में लिया था भाग 7वीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था कटिहार 40वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं 7 वीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में कटिहार की सिमरन कुमारी स्वर्ण, शिवशंकर झा रजत एवं आयुष कुमार, ललन कुमार तथा राहुल दास क्रमश: कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. इससे खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है. दूसरी ओर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अंतराष्ट्रीय रेफरी, अध्यक्ष कटिहार ताइक्वांडो संघने तकनीकी रूप सेंसर सेट पर खेल कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रयोग होनेवाली ताइक्वांडो उपस्करों का प्रयोग सीखते हुए पदक जीता है. ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह अंतराष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 27 से 30 जनवरी 2025 तक कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में 40वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं 7वीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया था. बिहार ताइक्वांडो टीम के 55 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया और 8 स्वर्ण पदक जीत कर ओवरऑल में पूरे भारत में चौथा स्थान प्राप्त किया. कटिहार की सिमरन कुमारी ने स्वर्ण पदक, शिवशंकर झा ने रजत पदक एवं आयूष कुमार, ललन कुमार तथा राहुल कुमार दास ने क्रमशः कांस्य पदक जीत कर कटिहार का नाम रोशन किया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए कटिहार के जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, विकास यादव, मो इमरान, अविनाश कुमार सहनी, विकास सिंघम, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, मकसूद आलम, कटिहार फुटबॉल संघ सह जिला खेल संघ के महासचिव दिलीप कुमार साह, बॉक्सिंग संघ के महासचिव बबन झा, कुश्ती संघ के महासचिव सतीश सिंह, खेल कार्यालय के नवीन कुमार, विद्यार्थीजी, ताइक्वांडो के नितिन भारती,सुहानी खातून, शिखा कुमारी, उद्भव कृष्ण,मो अरमान, दिव्यम कुमार, हीरा कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों ने सभी पदक जीतने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बधाइ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें