24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कटिहार इंदिरा गांधी पुस्तकालय के सभागार में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के बैनर तले संगठन के उपाध्यक्ष सह महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव के नेतृत्व में समृतिशेष महाकवि डॉ जोगेश्वर जख्मी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से कूल 40 कवियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में कवियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. जबकि समृतिशेष महाकवि डॉ जोगेश्वर जख्मी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम में डॉ जोगेश्वर जख्मी की तस्वीर पर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि डॉ जोगेश्वर जख्मी ने अपने शैक्षणिक गतिविधियों के जरिए कवियों को बेहतर तालीम दी. सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही हैं. उन्होंने अपने कविता और अन्य साहित्य लेखन के जरिए समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार किया. सामाजिक सरोकार के मुद्दे को लेकर भी हमेशा संवेदनशील थे. उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन है और हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. संस्था की उपाध्यक्ष सह महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव ने कहा कि समृतिशेष महाकवि डॉ जोगेश्वर जख्मी के द्वारा लिखे गए कविता एवं साहित्य आज भी सभी के बीच प्रेरणास्रोत हैं. उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि उन्होंने अपने लेखनी से सिर्फ कटिहार जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में एक अलग पहचान बनाई है. मौके पर सुरेश चंद्र सरस, अवध बिहारी आचार्य, अनवर इराज, जवाहर देव, मनोज पाराशर, नेहा किरण, शिव कुमार, कन्हैया केसरी, दिवाकर पांडे, विनोद कुमार मिश्रा, साकिब कलीम, प्रकाश तिवारी, दशरथ सिंह, अशोक कुमार, उमेश कुमार, बेला कुमारी,सुरेंद्र सागर सहित बड़ी संख्या में जिले के कवि जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें